SwadeshSwadesh

इंग्लैंड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराया

Update: 2020-02-07 14:00 GMT

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में जारी त्रिकोणीय महिला टी-20श्रृंखला में शुक्रवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को चार विकेट से हरा दिया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 123 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 18.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के लिए नताली शीवर ने 38 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। फ्रान विल्सन 20 रन पर नाबाद रहीं।

भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए। इससे पहले, भारतीय टीम 123 रन ही बना सकी। उसकी ओर से स्मृति मंधाना ने 45 रनों की पारी खेली जबकि जेमिमा रोड्रिग्वेज ने 23 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 14 रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से आन्या श्रुबसोल ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए। श्रुबसोल के अलावा कैथरीन ब्रंट ने दो विकेट लिए।

उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में भारत की तीन मैचों में यह लगातार दूसरी हार है। अपने पहले मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराने वाली भारतीय टीम इससे पहले आस्ट्रेलिया से भी चार विकेट से हारी थी। भारत को अब अपना अंतिम लीग मैच में आठ फरवरी को खेलना है। 

Tags:    

Similar News