SwadeshSwadesh

शॉर्ट का दोहरा शतक, टूटने से बचा रोहित का रिकॉर्ड

Update: 2018-09-29 06:11 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। डर्सी शॉर्ट ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के डोमेस्टिक एक दिवसीय टूर्नामेंट के दौरान वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ 148 गेंदों में 257 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। शॉर्ट ने इस दौरान 173.65 के स्ट्राइक रेट के साथ 23 छक्के और 15 चौके लगाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने एक पारी में घरेलू या इंटरनेशनल लेवल पर इतने रन नहीं बनाए थे।

इस पारी की बदौलत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में 387 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वींसलैंड की टीम 42.3 ओवरों में 271 रन ही बना सकी और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। शॉर्ट ने भले ही बड़ी पारी खेली, लेकिन भारतीय ओपनर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टूटने से बच गया। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रनों की पारी खेली थी। अगर शॉर्ट 8 रन और बना लेते तो वह रोहित को बड़ी पारी खेलने के मामले में पीछे छोड़ देते। वहीं, साल 2002 में सरे के लिए अली ब्राउन ने 160 गेंदों में 268 रनों की पारी खेली थी। जो 50 ओवर में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। शॉर्ट अब ब्राउन और रोहित के बाद सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले वर्ल्ड के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 

Similar News