SwadeshSwadesh

चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, दो सप्ताह के लिए आईपीएल से बाहर हुए ब्रावो

Update: 2019-04-06 07:54 GMT

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रही चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो पांव में चोट लगने के कारण दो सप्ताह के लिए आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

ब्रावो मुम्बई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे। इस मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था।

हालांकि इस मैच में ब्रावो का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने आखिरी ओवर में 29 रन खाए थे, लेकिन पिछले सप्ताह राजस्थान के खिलाफ उन्होने आखिरी ओवर में 11 भी बचाए थे। गेंदबाजी के अलावा ब्रावो बल्लेबाजी में भी टीम में अहम योगदान देते हैं। ब्रावो का बाहर होना चेन्नई के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि इससे पहले तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी भी पहले ही चोट के कारण वापस जा चुके हैं, जबकि डेविड विली ने व्यक्तिगत कारणों के चलते इस सत्र में न खेलने का फैसला लिया है।

आईपीएल में टीमें केवल चोटिल खिलाड़ियों की जगह ही नए खिलाड़ियों को शामिल कर सकती हैं। ऐसे में चेन्नई विली के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका नहीं दे सकती है।

Similar News