SwadeshSwadesh

ऑस्ट्रेलिया को 7 विकटों से हराया, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

Update: 2020-01-19 16:15 GMT

बेंगलोर। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को भारत के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 286 रन बनाए। वहीं जवाब में भारत ने 40 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर (7 रन) और विराट कोहली (71 रन) क्रीज पर हैं।

फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है। पिछले मैच में चोटिल होने वाले दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन टीम में हैं। कंगारू टीम में केन रिचर्डसन की जगह जोश हैजलवुड को शामिल किया गया है।

भारत : विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नश लाबुशाने, एलेक्स कैरी, एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हैजलवुड, एडम जम्पा।

Tags:    

Similar News