SwadeshSwadesh

अश्विन ने तोड़ा हरभजन का रिकार्ड, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज

Update: 2021-11-29 09:38 GMT

नई दिल्ली। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सोमवार को हरभजन सिंह को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में देश के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें दिन टॉम लैथम (52) का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।

अश्विन ने टेस्ट के चौथे दिन रविवार को विल यंग को आउट कर हरभजन के 417 टेस्ट विकेटों की बराबरी की थी। अश्विन ने अपने करियर में अब तक 30 बार पांच विकेट लिए हैं। मौजूदा टेस्ट की पहली पारी में अश्विन ने तीन जबकि अक्षर पटेल ने पांच विकेट लिए थे। कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन न्यूजीलैंड ने समाचार लिखे जाने तक तीन विकेट पर 123 रन बना लिए हैं। कप्तान केन विलियमसन 24 और रॉस टेलर बिना खाता खोले खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 161 रनों की जरूरत है।

Tags:    

Similar News