SwadeshSwadesh

#T20 : भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

Update: 2018-11-11 17:15 GMT

स्वदेश वेब डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मैच चेन्नई में खेला गया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए भारतीय टीम के सामने 20 ओवर में 3 विकेट पर 181 रन बनाकर 182 रनों का टारगेट दिया। मेहमान टीम के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 25 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 53 रन बनाए जबकि डेरेन ब्रावो ने 37 गेदों में 43 रनों की पारी खेली। शाई होप ने 24 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल दो विकट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। वॉशिंगटन सुंदर एक विकेट लेने में कामयाब हुए। क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर में 40 रन दिया और उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली। 

दूसरी पारी में भारत के शुरुआत में 2 विकेट गिर गए लेकिन दोनों खिलाडियों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला। अंत में भारत 4 विकेट से यह मैच जीत गया।    

Similar News