प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कब करना चाहिए पति को पत्नी का त्याग

एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें प्रेमानंद महाराज ने बताया कि पति-पत्नी को कब अलग हो जाना चाहिए।

Update: 2025-12-23 11:48 GMT

 हिंदू धर्म में विवाह एक पवित्र बंधन है जो कि दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवार के बीच का रिश्ता है. पति.पत्नी के रिश्ते में प्यार विश्वास और सम्मान होना चाहिए। तभी यह रिश्ता मजबूत होता है लेकिन आजकल काम का तनाव और समझ की कमी की वजह से पति.पत्नी के बीच अनबन होने लगती है और रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें प्रेमानंद महाराज ने बताया कि पति.पत्नी को कब अलग हो जाना चाहिए।

इस वक्त कर देना चाहिए पति-पत्नी का त्याग

वृंदावन के आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही पवित्र और अटूट होता हैण् लेकिन एक ऐसी स्थिति आती है जिसमें पति.पत्नी को एक.दूसरे से संबंध तोड़ देना चाहिए प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि यदि पति व्यभिचाचरी है और दूसरों महिलाओं के साथ संबंध रखता है तो उससे रिश्ता तोड़ देना चाहिए वहीं अगर पत्नी व्यभिचारी है और उसका दूसरों पुरुषों से संबंध है तो उसे त्याग देना चाहिए।

ऐसी पत्नी से कभी न तोड़े रिश्ता

वहीं प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि जो पत्नी अपने पति के अधीन है पति से बहुत प्रेम करती है और अपने शादीशुदा रिश्ते का सम्मान करती है लेकिन आपको गाली देती है तो ऐसी पत्नी का कभी भी त्याग नहीं करना चाहिए बता दें कि यहां प्रेमानंद जी महाराज का गाली से अर्थ यह है कि जो पत्नी अपने पति की गलती होने पर या उसके अवगुणों की वजह से उसे भला-बुरा कहती है ऐसी पत्नी से रिश्ता नहीं तोड़ना चाहिए प्रेमानंद जी कहते हैं कि पति.पत्नी को एक.दूसरे के दोषों की बजाय प्रेम और सहयोग के साथ जीवन व्यतीत करना चाहिए।

Tags:    

Similar News