सात साल से न बैठे, न लेटे: माघ मेले में युवा साधु ने सबको चौंकाया

माघ मेले में बिहार के युवा साधु शंकरपुरी सात साल से खड़े रहने का दावा कर रहे हैं । उनकी अनोखी तपस्या ने सबका ध्यान खींचा

Update: 2026-01-07 09:17 GMT

माघ मेले की रेत पर जब भक्त मंत्रोच्चार करते हुए आगे बढ़ते हैं, तब अचानक नज़र एक ऐसे साधु पर ठहर जाती है, जो न तो बैठा है, न लेटा बस खड़ा है । लगातार खड़ा भीड़ के बीच यह दृश्य किसी को कौतूहल में डालता है, तो किसी को श्रद्धा से भर देता है यह साधु हैं शंकरपुरी, उम्र महज़ 26 साल । दावा है कि वे पिछले सात वर्षों से कभी बैठे या लेटे नहीं हैं ।

एक पैर पर तपस्या, वही जीवन

बिहार के सीतामढ़ी जिले से आए शंकरपुरी इस समय चल रहे माघ मेले में सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं । वे पूरे समय एक पैर पर खड़े दिखाई देते हैं नींद भी उन्हें खड़े-खड़े ही आती है सिर को टिकाने के लिए उन्होंने लकड़ी का एक सहारा बना रखा है शंकरपुरी ने बातचीत में कहा ।भोजन हो, जल हो या साधना सब कुछ इसी अवस्था में होता है ।

नैमिषारण्य से जुड़ी तपस्या की जड़ें

अपनी साधना की शुरुआत को लेकर शंकरपुरी बताते हैं कि उनका संबंध नैमिषारण्य से है वही पवित्र स्थल, जहां शास्त्रों के अनुसार 88,000 ऋषियों का वास माना जाता है उन्होंने बताया मेरा जन्म वहीं हुआ, वहीं आश्रम बनाया, उसी भूमि से मन में यह भाव आया कि खड़े रहकर तप करना चाहिए उनका कहना है कि वे छह वर्ष की उम्र से ही संन्यासी हैं ।

खड़े-खड़े नींद, खड़े-खड़े जीवन

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे कभी आराम के लिए बैठते हैं तो जवाब बेहद सीधा था नहीं सात साल से खड़ा हूँ । विश्राम के समय वे एक तरह के लकड़ी के पालनेनुमा सहारे पर सिर टिकाकर सोते हैं । यह सुनकर कई श्रद्धालु हैरान रह जाते हैं, तो कई इसे कठिन तपस्या का चरम रूप मानते हैं ।

माघ मेला और तपस्याओं की परंपरा

सदियों से माघ मेला सिर्फ स्नान और पूजा का स्थान नहीं रहा है, बल्कि यह उन तपस्वियों का मंच भी रहा है, जो आध्यात्मिक अनुशासन की सीमाओं को छूते हैं । राख में लिपटे साधु, मौन व्रती संन्यासी और कठिन तप करने वाले योगी सब इसी परंपरा का हिस्सा हैं. 3 जनवरी से शुरू हुआ यह 44 दिवसीय माघ मेला 15 फरवरी को समाप्त होगा । इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने की उम्मीद है और इन्हीं लाखों चेहरों के बीच, शंकरपुरी जैसे साधु लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर देते हैं तपस्या आस्था है या परीक्षा?

Tags:    

Similar News