Raipur News: कुत्ता खरीदने के लिए मांगे थे पैसे, मना करने पर बेटे ने हथौड़ी से की मां की हत्या

Update: 2025-04-18 06:16 GMT

Son Kills his Mother in Raipur : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बेटे मां से कुत्ता खरीदने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन मां पैसे देने से साफ़ मना कर दिया है। इस पर बेटे ने गुस्से में अपनी मां के सिर पर हथौड़ी मारकर हत्या कर दी और पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। यह पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रदीप देवांगन ई-रिक्शा चालक है। वह अपनी मां गणेशी देवांगन से कुत्ता खरीदने के लिए पैसे मांग रहा था। मां ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी झगड़ने लगा और पैसे के लिए अड़ गया। लेकिन आरोपी की मां ने पैसे नहीं दिए। इस पर विवाद और ज्यादा बढ़ गया।

गुस्से में आरोपी प्रदीप ने पास में रखे हथौड़े को उठाया और अपनी मां के सिर पर दे मारा। इसे आरोपी की मां के सिर से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी प्रदीप नेअपनी पत्नी रामेश्वरी देवांगन पर भी हमला कर दिया। इसके बाद

आरोपी के 15 वर्षीय बेटे ने हिम्मत दिखाते हुए हथौड़ा छीन लिया और पास में भागकर आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी। लोगों के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल मां को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पत्नी रामेश्वरी देवांगन का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 


Tags:    

Similar News