Amrit Bharat Station: छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशन का PM मोदी ने किया उद्घाटन, जानिए यात्रियों को क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
PM Inaugurated 5 Railway Stations of Chhattisgarh : रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से देश के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन किया है। इनमें छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों भी शामिल हैं। इन सभी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत री-डेवलप किया गया है। सभी रेलवे स्टेशन में महिलाओं के लिए अलग से वेटिंग एरिया, दिव्यांगों के लिए रैंप,एस्केलेटर जैसी सुविधायें मिलेंगी। आइये अब जानते हैं री-डेवलपमेंट के बाद स्टेशनों पर यात्रियों क्या क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं...।
छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशन में डोंगरगढ़ , भानुप्रतापपुर , भिलाई , उरकुरा और अंबिकापुर शामिल हैं। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के कुल 32 रेलवे स्टेशनों का चयन इस योजना के तहत किया गया है, जिन पर कुल अनुमानित लागत 1680 करोड़ है। इसमें से 5 पर काम पूरा हो चुका है, जिनका PM मोदी ने उद्घाटन किया।
इन स्टेशनों का पुनर्विकास राज्य के दूरस्थ एवं औद्योगिक क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने, पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों के जीवनस्तर को सुधारने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा।
अंबिकापुर में इसे लेकर कार्यक्रम हो रहा है। यहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद हैं। वहीं रायपुर के उरकुरा में राज्यपाल रमेन डेका, भिलाई में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, भानुप्रतापपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव, डोंगरगढ़ में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय की मौजूदगी में उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी द्वारा 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है और इनमें से 5 हमारे राज्य के हैं। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन पीएम द्वारा किया गया है। मैं पूरे छत्तीसगढ़ की ओर से पीएम को धन्यवाद देता हूं।" प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर उन्होंने कहा, जिस तरह से 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमारी बहनों के सिंदूर को नष्ट किया, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हमारे देश के वीर जवानों ने ऐसे खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया।
छत्तीसगढ़ के अमृत भारत स्टेशन
1. भाटापारा 2. चाम्पा 3. नैला-जांजगीर 4. अकलतरा 5. कोरबा 6. बालोद 7. दल्ली राजहरा 8. भानुप्रतापपुर 9. हथबंद 10. सरोना 11. मरोदा 12. मंदिर हसौद 13. उरकुरा 14. निपानिया 15. भिलाई नगर 16. रायपुर 17. दुर्ग 18. राजनांदगांव 19. डोंगरगढ़ 20. रायगढ़ 21. बाराद्वार 22. भिलाई पावर हाउस 23. तिल्दा नेवरा 24. बिल्हा 25. भिलाई 26. उसलापुर 27. पेंड्रारोड 28. बैकुंठपुर रोड 29. अंबिकापुर 30. बिलासपुर 31. महासमुंद 32. जगदलपुर।
यात्रियों को मिलेगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं
अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं, जैसे आधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर।
डिजिटल सूचना प्रणाली और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड्स।
ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा, वर्षा जल संचयन, ऊर्जा दक्षता।
स्टेशन परिसरों का सौंदर्यीकरण, भित्तिचित्र, हरित क्षेत्र और स्थानीय संस्कृति को दर्शाने वाले तत्व।
दिव्यांगजन के लिए सुगम पहुंच, टैक्टाइल पाथ, रैम्प आदि।
व्यवस्थित यातायात और पार्किंग व्यवस्था।
डिजिटल सुविधाएं
सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड।
1 टॉवर क्लॉक।
2 GPS आधारित डिजिटल घड़ियाँ।
13 उन्नत सीसीटीवी निगरानी प्रणाली।
नया सार्वजनिक उद्घोषणा सिस्टम।
उस्कुरा स्टेशन की सांस्कृतिक और सौंदर्य विशेषताएं।
प्रवेश द्वार, प्लेटफॉर्म और प्रतीक्षालयों में आकर्षक प्रकाश व्यवस्था।
सौर ऊर्जा व्यवस्था- 2 सोलर हाई मास्ट और 10 किलोवॉट सोलर पैनल।
1000 वर्गमीटर में भित्तिचित्र (म्यूरल पेंटिंग) और 1 स्थानीय थीम पर आधारित स्टेच्यू।
यात्रियों की सुरक्षा हेतु हाई-रेजोल्यूशन कैमरे और डिजिटल सूचना प्रणाली।
स्टेशन की दीवारों पर स्थानीय परंपराओं और जनजीवन को दर्शाती चित्रकला।
दिव्यांगजन अनुकूल स्टेशन रैम्प, टैक्टाइल पाथ, शौचालय, जल बूथ और काउंटर।