SwadeshSwadesh

आज से दिल्ली में महिलाएं कर रही है निशुल्क यात्रा

Update: 2019-10-29 08:03 GMT

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजलीवाल की सरकार ने दिल्ली में महिलाओं को आज से बड़ा तोहफा दे दिया है। दिल्ली में महिलाओं ने बसों में मुफ्त में सफर शुरू कर दिया है। दिल्ली की सरकार ने फ्री राइड योजना के तहत आज से दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर रही हैं। दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर की बसों में आज से महिलाएं मुफ्त सफर कर रही हैं। इसके लिए उन्हें गुलाबी टोकन लेना होगा, लेकिन कोई किराया नहीं देना होगा। बस में मुफ्त सफर टिकट लेने पर ही मान्य होगा। राज्य सरकार ने सोमवार रात में ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज सुबह, पिंक टिकट के साथ सफर कर रहीं एक महिला यात्री की तस्वीर ट्विटर पर साझा कर जानकारी दी।

गौरतलब है कि अगस्त में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं के लिए भाई दूज के अवसर पर 29 अक्टूबर से डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा करने का ऐलान कर दिया था। इसके अलावा हर पिंक टिकट के लिए दिल्ली सरकार डीटीसी को 10 रुपए देगी, ताकि इससे डीटीसी का घाटा नहीं हो।

Tags:    

Similar News