SwadeshSwadesh

चुनाव आयोग को स्वतंत्र बनाने की मांग, याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Update: 2019-12-03 12:11 GMT

नई दिल्ली। चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति कॉलेजियम सिस्टम से करने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 4 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा। आज इस याचिका पर जल्द सुनवाई करने के लिए चीफ जस्टिस एस ए बोब्डे की अध्यक्षता वाली बेंच से मांग की गई, जिसके बाद कोर्ट ने 4 हफ्ते बाद सुनवाई करने का आदेश दिया।

याचिका में चुनाव आयोग को चुनाव से जुड़े नियम तय करने का अधिकार देने की भी मांग की गई है।

याचिका बीजेपी नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने दायर की है। याचिका में चुनाव आयुक्त चुनने के लिए प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस और लोकसभा में विपक्ष के नेता की समिति बनाने की मांग की गई है। याचिका में चुनाव आयोग को नियम बनाने के लिए अधिकार देने की मांग की गई है। इसके अलावा स्वतंत्र सेक्रेटेरिएट बनाने की मांग की गई है।

Tags:    

Similar News