SwadeshSwadesh

नागरिकता संबंधित विधेयक का विरोध बढ़ा, सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन

Update: 2019-11-29 11:01 GMT

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर भारत के सांसदों ने शुक्रवार को संसद परिसर में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में नागा पीपल फ्रंट के सदस्य भी शामिल रहे। महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे 'तख्तियां' लिए इन सदस्यों ने विधेयक को वापस लिए जाने की मांग की।

गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में कह चुके हैं कि नागरिकता संशोधन विधेयक हिंदू, बौध, सिख, जैन, ईसाई और पारसी विस्थापितों को नागरिकता देने से जुड़ा आवश्यक प्रावधान है। इन लोगों को भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में भेदभाव का शिकार होना पड़ रहा है।

विधेयक में प्रावधान किया गया है कि 31 जनवरी दिसम्बर-2014 से पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए विस्थापितों को एक प्रक्रिया के जरिए नागरिकता दी जाएगी।


Tags:    

Similar News