SwadeshSwadesh

पीएम मोदी ने सीएसआईआर सोसायटी को दिए भविष्य का रोडमैप तैयार करने के सुझाव

Update: 2020-02-15 09:38 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सीएसआईआर द्वारा किए गए कार्यों का प्रधानमंत्री ने अवलोकन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सोसायटी के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य का रोडमैप तैयार करने को लेकर अपने सुझाव दिये।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज और देश के समक्ष उभरती चुनौतियों के विषय पर वैज्ञानिकों द्वारा ध्यान केंद्रित किए जाने को बल दिया। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हम अपने लक्ष्यों को तय कर चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हों।

पीएम मोदी ने कहा कि विज्ञान का मकसद आम लोगों का जीवन स्तर सुधारने की दिशा में काम करना है। ऐसे में जरूरी है कि वर्चुअल लैब विकसित किए जाएं ताकि विज्ञान की पहुंच सभी तक सुनिश्चित हो सके। साथ ही कुपोषण जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा 5जी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण के लिए सस्ती और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी की आवश्यकता पर भी काम होना है।

Tags:    

Similar News