SwadeshSwadesh

अब बसों में महिलाएं मुफ्त करेंगी सफर, पढ़े पूरी खबर

Update: 2019-08-16 04:28 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली की बसों में रोजाना नौ लाख महिलाओं को मुफ्त सफर का लाभ मिलेगा। यह सुविधा 29 अक्टूबर से मिलने लगेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ये बातें कहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली के स्कूलों में शुरू होने जा रहे देशभक्ति पाठ्यक्रम और सीसीटीवी कैमरों का भी जिक्र किया।

300 करोड़ खर्च होंगे : दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। इस पर सरकार *को सालाना 350 करोड़ रुपये खर्च करना होगा।अभी 30 लाख यात्री रोजाना बसों में सफ करते हैं। मुख्यमंत्री चाहते हैं इनमें महिलाओं की संख्या कम से कम आधी हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर की योजना के चलते दिल्ली परिवहन निगम पर आर्थिक रूप से कोई दबाव नहीं पड़ने दिया जाएगा। दिल्ली सरकार इस योजना के क्रियान्वन के लिए परिवहन निगम को लगभग 200 करोड़ की सब्सिडी देगी। वहीं 150 करोड़ रुपए की सब्सिडी क्लस्टर बसों को दी जाएगी।

मेट्रो में मुफ्त सफर का इंतजार अभी और करना पड़ेगा। मेट्रो ने खुद कम से कम आठ माह का समय मांगा था। किराया निर्धारण समिति का गठन केंद्र सरकार को करना है जो अभी तक नहीं हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि मेट्रो में मुफ्त सफर की योजना अब आगामी विधानसभा चुनावों के बाद ही लागू होगा।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर अपनी बहनों की सुरक्षा को लेकर मैं चिंतित रहता हूं। अभी पूरी दिल्ली के अंदर सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं। जहां-जहां सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं, वहां से खासतौर पर महिलाएं मुझसे मिलने आ रही हैं। वे बहुत खुश हैं। उन्हें अब सुरक्षा की अनुभूति हो रही है।

Similar News