SwadeshSwadesh

अयोध्या मामले से जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने राजीव धवन को हटाया

धवन का आरोप- जमीयत ने उनके ख़राब स्वास्थ्य की अफवाह फैलाई

Update: 2019-12-03 06:47 GMT

नई दिल्ली। राजीव धवन अयोध्या केस में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की पैरवी नहीं करेंगे। धवन के फेसबुक पेज़ के मुताबिक एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एजाज मक़बूल ने मदनी के निर्देश के बाद उन्हें केस से हटा दिया है। उन्होंने इसे स्वीकार करते हुए फॉर्मल लेटर भी भेज दिया है। धवन का आरोप है कि जमीयत उनके ख़राब स्वास्थ्य की अफवाह फैला रहा है ।

हालांकि अभी दूसरे मुस्लिम पक्षकार भी हैं, जिनकी राजीव धवन पैरवी कर सकते हैं। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अलावा चार मुस्लिम पक्षकार और हैं। अगर इन्होंने भी रिव्यू पिटीशन दाखिल की तो धवन उनकी पैरवी कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि दिसम्बर को जमीयत ने सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दाखिल किया है। 

Tags:    

Similar News