SwadeshSwadesh

बच्चों के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी : जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़

Update: 2019-12-14 10:39 GMT

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि देश में बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली में शनिवार को आय़ोजित नेशनल जुवेनाइल जस्टिस कंसल्टेशन में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साल 2014 में बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों की कुल दर्ज संख्या 89 हजार 423 थी। यह साल 2017 में बढ़कर 1.29 लाख तक पहुंच गई। उन्होंने कहा कि समग्र अपराधों में नाबलिगों की संलिप्ता के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के अनुसार भारत में साल 2017 में कुल 33 हजार अपराधों को नाबालिगों ने अंजाम दिया जो कुल दर्ज अपराध का 0.67 प्रतिशत है।

Tags:    

Similar News