दिल्ली में बड़ा एक्शन: 20 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, डिटेंशन सेंटर भेजे
दिल्ली पुलिस ने साउथ ईस्ट जिले में 20 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। फर्जी दस्तावेज बरामद, डिटेंशन सेंटर भेजे गए
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. SIR (Special Identification Review) प्रक्रिया से पहले साउथ ईस्ट जिला पुलिस ने 20 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, इनमें पुरुष महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। कार्रवाई के बाद इलाके में हलचल मच गई है ।
गुप्त सूचना के आधार पर चला ऑपरेशन
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन लोगों के बारे में लंबे समय से गुप्त सूचना मिल रही थी, सूचना पुख्ता होने के बाद साउथ ईस्ट जिला पुलिस ने सीक्रेट ऑपरेशन चलाया और एक साथ सभी को दबोच लिया पकड़े गए 20 लोगों में 12 पुरुष 8 महिलाएं 4 बच्चे शामिल हैं पुलिस का कहना है कि सभी लोग बिना वैध दस्तावेजों के दिल्ली में रह रहे थे ।
फर्जी आधार-वोटर और ID अन्य दस्तावेज बरामद
जांच में सामने आया है कि इन अवैध बांग्लादेशी नागरिकों ने खुद को भारतीय नागरिक दिखाने के लिए फर्जी पहचान पत्र बनवा रखे थे, इनके पास से आधार कार्ड, वोटर आईडी जैसे दस्तावेज मिले हैं, जो प्रथम दृष्टया फर्जी पाए गए हैं ।अब पुलिस की अगली कार्रवाई उन लोगों की तलाश पर केंद्रित है, जिन्होंने इन नागरिकों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए। पुलिस को शक है कि इसके पीछे संगठित गिरोह काम कर रहा है।
सभी को डिटेंशन सेंटर भेजा गया
पकड़े गए सभी 20 लोगों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है, पुलिस सूत्रों का कहना है कि बांग्लादेश डिपोर्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है ।