SwadeshSwadesh

कांग्रेस में शामिल होने से पहले विधायक पद से इस्तीफा दें अलका लांबा

Update: 2019-03-16 08:30 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बाद पार्टी ने अपनी राय स्पष्ट की है। आप नेता सौरभ ने अलका लांबा के कांग्रेस में वापसी के मुद्दे पर आज यहां साफ किया कि अगर वह कांग्रेस में शामिल होना चाहती हैं तो पहले उन्हें आम आदमी पार्टी के विधायक पद से इस्तीफा देना होगा।

सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि 20 साल तक कांग्रेस की सेवा करने के बाद भी उन्हें यह पद नही मिला था, जो आम आदमी पार्टी ने उन्हें दिया। इस विधायक की कुर्सी को छोड़ने के लिए साहस होना चाहिेए।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीसी चाको ने भी अलका लांबा की कांग्रेस में वापसी पर उनका स्वागत करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के कई ऐसे नेता थे, जो अलग अलग वजहों से पार्टी छोड़े लेकिन अब पार्टी में वापस आना चाहते है। ऐसे लोगों के वापस आने पर उनका स्वागत होगा। 

Similar News