SwadeshSwadesh

आजम खान को माफी मांगनी ही होगी : वृंदा करात

Update: 2019-07-28 14:14 GMT

उदयपुर/नईदिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि रामपुर के सपा सांसद आजम खान ने गलती की है और उन्हें लोकसभा में खड़े होकर पूरे देश की जनता से माफी मांगनी ही पड़ेगी।

तीन दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचीं वृंदा करात रविवार को शिराली भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। आजम की अमर्यादित टिप्पणी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि महिला चाहे किसी भी दल की हो, उसका सम्मान बना रहना चाहिए। महिला के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मुद्दों पर बहस अपनी जगह है, तथ्यों पर बहस जायज है, लेकिन किसी भी महिला सदस्य पर निजी तौर पर अभद्र टिप्पणी अक्षम्य है।

उल्लेखनीय है कि तत्काल तीन तलाक से संबंधित विधेयक पर लोकसभा में बहस के दौरान गुरुवार को बतौर पीठासीन स्पीकर रमा देवी ने आजम खान से कहा था कि चेयर की तरफ देखकर सदन को संबोधित करें। उसके बाद आजम ने रमा देवी पर जो अमर्यादित टिप्पणी की उसको लेकर भारी बवाल हुआ। उसके बाद से ही आजम को सदन से निलंबित करने और माफी मांगने की मांग लगातार उठ रही है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आजम को माफी मांगने की शर्त रखी है। माफी नहीं मांगने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

रमा देवी बिहार के शिवहर से भाजपा की सांसद हैं। (हि.स.)

Similar News