SwadeshSwadesh

चुनाव आयोग आजम खान पर करे कड़ी कार्रवाई : राष्ट्रीय महिला आयोग

Update: 2019-04-15 12:43 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को रामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा उम्मीदवार आजम खान द्वारा भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।

महिला आयोग ने अपने पत्र में लिखा है कि चुनाव आयोग आजम खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।

आयोग ने पत्र में लिखा है कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान जो कि संसदीय क्षेत्र रामपुर से भाजपा नेता जया प्रदा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने हाल ही में रामपुर में चुनाव प्रचार के दौरान उन पर (जया प्रदा) बहुत अभद्र और शर्मनाक टिप्पणी की है। उन्होंने प्रचार के दौरान कहा कि जया प्रदा अपने घुंघरुओं और ठुमकों के दम पर वोट मांगेगी। चुनाव आयोग ने अपने पत्र में आजम खान द्वारा जयाप्रदा की अश्लील फोटो रामपुर में सर्कुलेट कराने की भी बात कही है।

महिला आयोग ने अपने पत्र में लिखा है कि चुनाव आयोग आचार संहिता के नियमों को ध्यान में रखते हुए आजम खान पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।

Similar News