SwadeshSwadesh

कुमार विश्वास ने BJP में शामिल होने को लेकर दिया जवाब

Update: 2020-01-15 10:30 GMT

नई दिल्ली।कवि और आम आदमी पार्टी के बागी नेता कुमार विश्वास ने बुधवार को उस सवाल का जवाब दिया, जिसकी चर्चा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर चल रही थी। ऐसी चर्चाएं थीं कि कुमार विश्वास बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

एक पत्रकार ने ट्विटर पर लिखा कि कुमार विश्वास क्या बीजेपी में शामिल हो रहे हैं? इसके जवाब में कुमार विश्वास ने लिखा कि अप्रवासी भारतीयों के एक समारोह के लिए दोहा (कतर) में हूं। यहीं से ज्वाइन कर लूं तुम कहो तो?

कुमार विश्वास ने आगे लिखा कि इस खबर का रिपीट-अलार्म लगाकर हर हफ़्ते चला लिया करो, क्यों बार-बार उंगलियों को कष्ट देते हो। बता दें कि कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के फाउंडर सदस्यों में से एक हैं। हालांकि, बाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मतभेद हो गए।

कुमार विश्वास ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर अमेठी से राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। हालांकि, उनकी हार हुई थी। इसके बाद साल 2017 उन्हें राजस्थान के लिए पार्टी की चुनाव कमान सौंपी गई थी। लेकिन सालभर के भीतर ही उनसे यह जिम्मेदारी वापस ले ली गई। 

Tags:    

Similar News