SwadeshSwadesh

दिल्ली में कोरोना के 3 मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों की हो रही जांच : केजरीवाल

Update: 2020-03-08 08:54 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को स्पेशल टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि लोगों को मास्क और सैनिटाइजर को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में अभी तक कुल 3 केस ही सामने आए हैं और इन सब की विदेश में यात्रा करने का इतिहास है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तीन मरीजों से संपर्क में आए 337 लोगों की जांच की गई है और इन सभी को अगले 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके।

सीएम ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के 3 पॉजिटिव केस और 1 संदिग्ध केस है। 1 रोगी 105 लोगों के संपर्क में आया, दूसरा रोगी 168 लोगों के संपर्क में आया और तीसरा रोगी 64 लोगों के संपर्क में आया। जिन-जिन लोगों के संपर्क में ये पिछले 14 दिनों में आए उनको हम आइसोलेट कर रहे हैं, जांच के लिए उनके नमूने लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को 14 दिन तक आइसोलेशन में रखा गया है वह जहां काम करते हैं उनसे अपील है कि उन्हें पेड लीव दी जाए जिससे उनका आर्थिक नुकसान ना हो। केजरीवाल ने कहा कि अब तक विदेश से हवाई यात्रा कर एयरपोर्ट पर आए एक लाख 40 हजार 603 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है और अगले 14 दिनों तक उनसे रोज दिल्ली सरकार की टीम संपर्क में रहेगी और उन्हें दिन में दो बार फोन करके उनकी तबीयत के बारे में पूछा जा रहा है।

केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति जो विदेश से आया है, मगर उसने जांच नहीं कराई है अगर दिल्ली वालों की जानकारी में कोई ऐसा है तो वह दिल्ली सरकार को इसकी सूचना दे सकता है। इसके लिए वह 011 22307145, 22300012, 22300036 नंबर पर संपर्क कर सकता है। इस हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे सुविधा उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कोरोना वायरस की जांच के लिए सब को लैब जाने की जरूरत नहीं है। दिल्ली के 25 अस्पतालों में जांच के लिए सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है, लेकिन लोगों से अपील है कि वह सिर्फ सर्दी जुखाम के लिए ही अस्पताल में न पहुंचे। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं, जिसमें कुल 168 बेड ऐसे मरीजों के लिए रखे गए।

उन्होंने अपील की है कि सैनिटाइजर और मांस के लिए पैनिक ना फैलाएं N95 मास्क की जरूरत उन्हें ही है जो स्वास्थ्य कर्मी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी सार्वजनिक वाहनों जैसे मेट्रो और बसों को रोज सैनिटाइज करने के लिए भी ऑर्डर जारी कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News