मप्र चुनाव 2023 : सत्ता का सिंहासन तय करेंगी ये प्रमुख 139 सीट

91 सीटों का मिजाज काफी कुछ तय है

Update: 2023-04-25 11:56 GMT

मप्र विधानसभा के लिए निर्णायक लड़ाई 139 सीट्स पर होती नजर आ रही है, क्योंकि 91 सीट्स ऐसी हैं, जहां दोनों पार्टियों ने अपनी-अपनी पकड़ काफी मजबूत बना रखी है। 2003 से 2018 के चार चुनावों का नतीजों के आधार पर विश्लेषण करें तो यह साफ होता है कि इन 91 सीट्स में से 69 सीटें ऐसी हैं, जिन पर भाजपा का प्रदर्शन बहुत अच्छा बना हुआ है। कुछ सीट्स तो ऐसी हैं, जहां 1993 और 1998 से कांग्रेस को जीत नसीब नहीं हुई है। शिवपुरी, गुना, इंदौर 4, इंदौर 2, सागर, भोजपुर, बैरसिया, गोविंदपुरा, उज्जैन, रतलाम इनमें शामिल हैं, वहीं पिछौर, राघौगढ़, लहार जैसी सीट्स पर कांग्रेस भी लगातार 1993 से जीतती आ रही है। 2023 का राजनीतिक परिदृश्य इन सीट्स पर बहुत बड़ा उलटफेर करेगा। इसकी संभावना फिलवक्त नजर नहीं आ रही है। ऐसे में सत्ता की लड़ाई का निर्णायक केंद्र बची हुई 139 सीट ही रहने वाली हैं।



Tags:    

Similar News