SwadeshSwadesh

देवी अहिल्या के नाम होगा कलेक्ट्रेट सभागृह का नामकरण

इंदौर के कलेक्टोरेट में दूसरी मंजिल पर बने सभागृह कक्ष 210 का नामकरण मां अहिल्या के नाम पर किया जाएगा।

Update: 2018-07-02 12:49 GMT

देवी अहिल्या के नाम होगा कलेक्ट्रेट सभागृह का नामकरण

इंदौर । इंदौर के कलेक्टोरेट में दूसरी मंजिल पर बने सभागृह कक्ष 210 का नामकरण मां अहिल्या के नाम पर किया जाएगा। सभागृह में देवी अहिल्या का चित्र भी लगाया जायेगा। यह जानकारी सोमवार को कलेक्टोरेट में कलेक्टर निशांत वरवड़े की अध्यक्षता में संपन्न हुई अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर निधि निवेदिता, कैलाश वानखेड़े, अजय देव शर्मा, जिला पंचायत सीईओ नेहा मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर वरवड़े ने समय-सीमा के अंतर्गत निराकृत किये जाने वाले आवेदनों के संबंध में संचालित कार्यक्रमों के क्रियांवयन की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये की सभी प्रकरण निर्धारित समय-सीमा में निराकृत किये जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जनसंबल योजना का प्रभावी क्रियांवयन किया जाये। इस योजना के सभी घटकों के अनुसार हितग्राहियों का चयन प्राथमिकता से करें और उन्हें शीघ्र लाभांवित करें। योजना के क्रियांवयन में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करें। बैठक में उन्होंने जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य को प्राथमिकता देते हुए गंभीरता से करें तथा यह कार्य समय-सीमा में पूरा करें।






Similar News