इंदौर : कोरोना कहर से एक और डॉक्टर की हुई मौत

Update: 2020-05-22 07:04 GMT

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाले इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में आज एक और डॉक्टर की कोरोना के चलते मौत हो गई है। शहर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती डॉ बीके शर्मा की कल देर रात मौत हो गई। वह इसी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे।इससे पहले शहर में दो डॉक्टरों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार डॉ बीके शर्मा एक फिजिशियन थे। उन्होंने इंदौर में पढ़ाई करने के बाद लंदन में भी अध्ययन किया था। उन्होंने गुरूवार को अंतिम साँस ली। बता दें डॉ शर्मा शहर के तीसरे डॉक्टर है जिनकी इस महामारी के चलते मौत हुई है। इससे पहले इंदौर में डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी, डॉक्टर ओमप्रकाश चौहान का भी कोरोना महामारी की वजह से निधन हो गया था। बता दे कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2800 के करीब पहुंच गया है और मृतकों की संख्या 108 हो गई है।


Tags:    

Similar News