SwadeshSwadesh

आरटीई : गुरुवार को खुलेगी लॉटरी, निजी स्कूलों में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश

जिले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है।

Update: 2018-07-04 11:00 GMT

आरटीई: गुरुवार को खुलेगी लॉटरी, निजी स्कूलों में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश

इन्दौर । जिले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। जिले में लगभग पौने दो हजार निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए गुरुवार, 5 जुलाई को लॉटरी खोली जाएगी। जिले में निजी स्कूलों में इस वर्ष अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य कमजोर तबके के 33 हजार बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश दिलाने का लक्ष्य हैं। आवेदन फार्म के साथ पात्रता संबंधी कोई भी एक दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक होगा। आवेदक द्वारा पोर्टल से जनरेट प्रति को अपने पास सुरक्षित रखा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या अथवा कठिनाई होने की स्थिति में संबंधित विकासखंड के बीआरसी कार्यालय में स्थापित सुविधा डेस्क की सहायता ली जा सकती है।

पोर्टल पर पंजीकृत एवं लॉक किये गए आवेदनों को ही लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से 5 जुलाई को पारदर्शी तरीके से छात्रों को उनकी पसंद के प्राइवेट स्कूलों में सीट का आवंटन किया जाएगा। लॉटरी प्रक्रिया के बाद आवंटित सीट की जानकारी की सूचना आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। आवंटन की सूची एजुकेशन पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेगी।






Similar News