ग्वालियर। शहर में आज एक बार फिर दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई।पिछले कुछ दिनों से शहर में मुरैना के कोरोना संक्रमित एक महिला व पुरुष का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो जाने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिनोंपहले मुरैना की 48 वर्षीय महिला एवं 60 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से जयारोग्य अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा था।लेकिन इलाज के दौरान उन दोनो की मौत हो गई। उनके परिजनों की उपस्थिति में दोनों का अंतिम संस्कार लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम के विघुत शवदाह गृह में कर दिया गया है।