पहली बारिश में दलदल बनी गोले का मंदिर गौशाला

बारिश में बिगड़ेगी मार्क हॉस्पिटल गौशाला की स्थिति

Update: 2020-06-24 07:03 GMT


ग्वालियर,न.सं.। जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा शहर में गोले के मंदिर स्थित मॉर्क हॉस्पिटल में खोली गई गौशाला की हालत पहली बारिश में हर बार की तरह खराब होने लगी है। मंगलवार को पहली बारिश में ही गोले का मंदिर की गौशाला दलदल में तब्दील हो गई। यहां पर गायों के लिए अभी तक खनौटे नहीं बनाए गए हैं। ऐसे में बारिश के कारण गौशाला में फैली कीचड़ पर ही गायों को चारा डाला गया। इसके कारण 60 प्रतिशत से अधिक चारा कीचड़ में खराब हो रहा है और गाय भी भूखी रह रही हैं। साथ ही गौशाला में सूखा स्थान नहीं होने के कारण गायों को पूरे समय खड़ा रहना पड़ रहा है।

गोले के मंदिर पर मॉर्क हॉस्पिटल में नगर निगम ने गौशाला को लगभग दो वर्ष पहले शुरू किया था। लेकिन दो साल बाद भी नगर निगम, गौशाला में गायों के लिए सुविधाएं नहीं जुटा पाया है। गौशाला के अंदर कच्ची जमीन पर पानी भर जाने के कारण वहां पर मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई है। जिससे गौशाला में 5 से 6 इंच तक मोटाई में कीचड़ हो गई है। नगर निगम अभी तक गौशाला में खनौटों का निर्माण भी नहीं करा पाया है। इसके कारण गौशाला में रहने वाली गायों को खाने के लिए खुले में ही चारा डाला जा रहा है। चूंकि बारिश का मौसम मंगलवार से शुरु हो चुका है। पहली बारिश में ही गौशाला के अंदर हर तरफ कीचड़ है इसलिए कर्मचारियों को भी चारा डालने के लिए सूखा स्थान नहीं मिल रहा है। इसके चलते वह कीचड़ में ही गायों को चारा डाल रहे हैं। कीचड़ के ऊपर जितना चारा रहता है उसे तो गाय खा लेती हैं लेकिन जो चारा कीचड़ में गीला या खराब हो जाता है उसे गाय नहीं खाती हैं। इसके चलते लगभग 60 प्रतिशत चारा खराब हो रहा है।

खुले में घूमती हैं गाय

मॉर्क हॉस्पिटल के अंदर बनी गौशाला में गाय खुले में रहती हैं। उन्हें गर्मी के मौसम में तीखी धूप का सामना करना पड़ा। वहीं अब बारिश के मौसम में गायों को बारिश में भीगना पड़ेगा। गायों की परेशानी है कि वह गीले स्थान पर बैठकर आराम नहीं कर पाती। इस कारण जब बारिश होगी तो गायों को बैठने के लिए जगह भी नहीं नसीब होगी।

बारिश के कारण बैठ नहीं पाती गौमाता

मॉर्क हॉस्पिटल गौशाला में बारिश के कारण हर तरफ कीचड़ हो गई है। इसके कारण गायों को बैठने के लिए स्थान नहीं मिल पा रह है। क्योंकि गाय की आदत होती है कि वह हमेशा सूखी

घूमने के लिए पर्याप्त स्थान

मॉर्क हॉस्पिटल में काफी जगह है, साथ ही लंबे समय से वह अछूता रहा है। इसके कारण वहां पर काफी पेड़-पौधे उग आए हैं। इसके कारण वहां पर गायों को घूमने के लिए काफी जगह मिल जाती है।

Tags:    

Similar News