फरार चिटफंडियों की खैर नहीं, टीमें रवाना, पुलिस अधीक्षक ने बनाई पांच टीमें
चिटफंडियों पर संयुक्त कार्रवाई के लिए आज से लगेेंगे शिविर
ग्वालियर, न.सं.। अब जिले में फरार चिटफंडियों की खैर नहीं है। पुलिस अधीक्षक नवतीत भसीन ने पांच टीमों का गठन कर फरार चिटफंडियों को पकडऩे के लिए टीमें रवाना हो गई हैं। साथ ही पुलिस और जिला प्रशासन अब चिटफंडियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करेगा।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में चिटफंड का कारोबार करके गरीब जनता का पैसा लूटकर भागे चिटफंडियों को पकडऩे के लिए पांच टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस की टीमें तत्काल हरकत में आ गई और चिटफंडियों के संदेही छिपने के ठिकानों पर दबिश देना शुरू भी कर दिया है। शहर में अभी भी ऐसे चिटफंडी हैं जो पुलिस से बचकर लोगों को लाखों रुपए की चपत लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान के आदेश के बाद जिले की पुलिस अब चिटफंडियों को पकडऩे के लिए उनके ठिकानों पर दबिश तो दे रही है। साथ ही जो भी इस धंधे में लिप्त हैं उनकी भी सूची तैयारी की जा रही है। बुधवार से अनुविभागीय स्तर पर जिला प्रशासन के अधिकारी एसडीएम और पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी संयुक्त शिविर लगाकर लोगों की शिकायतों का निराकरण करेंगे। शिविर में चिटफंडी की जो भी शिकायत लेकर आएगा उसका निराकरण किया जाएगा। चिटफंडी की सम्पति को नीलाम करके लोगों को पैसा वापस दिलाना की कार्रवाई शिविर के माध्यम से की जाएगी। जिले में आज भी नामी-गिरामी चिटफंडी चोरी छिपे कारोबार कर रहे हंै। हजीरा और शहर के अन्य थानों में अभी हाल ही में मामले पंजीबद्ध भी किए गए हैं।
बाजारों में पुलिस लोगों को करेगी जागरूक
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस बाजारों में उतरेगी और लोगों को मास्क पहनने के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक करेगी। देखने में आता है कि लोग बाजारों में बिना मॉस्क के घूमते फिरते हैं और सामाजिक दूरी का भी पालन करते हैं। अब कोरोना संक्रमण को हराने के लिए पुलिस लोगों के बीच जाकर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाने के लिए समझाइस देगी।