पाथ टोल प्लाजा ने कलेक्टर को सौंपी 250 पीपीई किट

Update: 2020-07-24 15:34 GMT

ग्वालियर।  वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में निजी संस्थाएँ एवं समाजसेवी भी योगदान दे रहे हैं। इस कड़ी में आज पाथ इंडिया लिमिटेड टोल प्लाजा द्वारा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को 250 पीपीई किट सौंपी गईं। साथ ही ऑक्सीमीटर और आयुष काढ़ा मुहैया कराने के लिए भी सहमति दी।इस अवसर पर एडीएम श्री किशोर कन्याल, राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक  संजय वर्मा तथा न एस बरुआ,  विशाल राय, परमाल सिंह एवं सुनील यादव उपस्थित थे ।

Tags:    

Similar News