ग्वालियर, न.सं.। विप्रा ब्राह्मण महिला मंच की ओर से गत दिवस ऑनलाइन क्लास का आयोजन किया गया, जिसका विषय जीवन में इंटरनेट का महत्व बढऩा था। मंच की ओर से एक महीने की ऑनलाइन कम्प्यूटर क्लास का आयोजन किया जाएगा। इस क्लास में डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी, वंदना शर्मा, ज्योति शर्मा, मंजू शर्मा, शालिनी पांडे, अर्चना बामंगाया एवं ममता दुबे आदि संगनियों ने लाभ उठाया।