ग्वालियर में 24 घंटों में 203 मरीज संक्रमित, 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत

सीआरपीएफ व सेना के 99 जवान कोरोना की चपेट में

Update: 2020-08-03 21:56 GMT

ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमण ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा 203 संक्रमित सामने आए हैं जो पहली बार है साथ ही 01 कोरोना संक्रमित 46 वर्षीय सतीश दुबे की मौत सोमवार रात को अस्पताल में हुई।

सोमवार को सामने आए संक्रमितों में सीआरपीएफ के 88 व सेना के 11 जवान भी शामिल हैं। जबकि 83 संक्रमितों में बैंक अधिकारी, निजी अस्पताल के कर्मचारी, नगर निगम के कर्मचारी और जेल के कैदी शामिल हैं। इधर पिछले तीन दिनों में  429 मरीज सामने आ चुके हैं। ग्वालियर स्थित सीआरपीएफ प्रशिक्षण केन्द्र में ही अब तक  190 जवान संक्रमित हो चुके हैं।  जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2686 पहुंच गया है।  चिंता का विषय यह भी है कि जिले में स्थित सैन्य इकाइयों एक साथ इतने जवान पहली बार संक्रमित हुए हैं। हालांकि प्रशासन सीआरपीएफ व सेना के जवानों को जिले के मरीजों में की संख्या में शामिल नहीं कर रहा हैं। जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि सीआरपीएफ व सेना से सामने आ रहे संक्रमित जवानों को नेशनल पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। क्योंकि ये सभी जवान अन्य राज्यों व जिलों से आए हैं। इसलिए उनकी जानकारी नेशनल पोर्टल पर डाल दी गई है।

Tags:    

Similar News