वन विभाग का कार्यालय परिसर सील, 165 कर्मचारियों के लिए नमूने

Update: 2020-07-03 03:37 GMT

ग्वालियर, न.सं.। एक वन परिक्षेत्र अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सिटी सेंटर स्थित वन विभाग का कार्यालय परिसर सील कर दिया गया है। अन्य अधिकारी व कर्मचारियों में संक्रमण नहीं फैले। इसके लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। कोरोना की जांच के लिए सभी वन कर्मचारियों के नमूने लिए जा रहे हैं।

यहां बता दें कि दो दिन पहले वन विभाग की कार्य आयोजना शाखा में कार्यरत एक वन परिक्षेत्र अधिकारी के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के तुरंत बाद कार्य आयोजना शाखा को सील कर दिया गया था। साथ ही बुधवार को चिकित्सा दल द्वारा उक्त शाखा के 50 अधिकारी व कर्मचारियों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। इसी क्रम में चिकित्सा दल द्वारा गुरुवार को वन मंडल और वृत्त कार्यालय ग्वालियर में कार्यरत 115 वन कर्मचारियों के नमूने लिए गए। बताया गया है कि वन क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान संक्रमित वन परिक्षेत्र अधिकारी वन चौकियों एवं मैदानी वन कर्मचारियों के संपर्क में भी आया था, इसलिए वन चौकियों पर तैनात एवं मैदानी वन कर्मचारियों के भी नमूने लिए जाएंगे।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट आने तक फिलहाल सभी अधिकारी व कर्मचारियों से कार्यालय आने से मना कर दिया गया है। जिन कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आती जाएगी, उनको ही कार्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। उधर संक्रमित वन परिक्षेत्र अधिकारी थाटीपुर स्थित ग्वालियर रेंज कार्यालय के पास वन विभाग की जिस कॉलोनी में निवासरत है, उसको दो दिन पहले ही नियंत्रण क्षेत्र घोषित कर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

संक्रमित अधिकारी ने दी थी मुर्गा पार्टी-

वन विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार भिण्ड में एक विवाह समारोह में शामिल होकर ग्वालियर वापस लौटने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए वन परिक्षेत्र अधिकारी ने जांच से पहले अपने पड़ोस में रहने वाले एक वन परिक्षेत्र अधिकारी के आवास में मुर्गा पार्टी दी थी, जिसमें वन मंडल ग्वालियर और कार्य आयोजना में कार्यरत वन परिक्षेत्र अधिकारियों सहित करीब 20 कर्मचारी शामिल हुए थे। सूत्रों के अनुसार जिस दिन मुर्गा पार्टी हुई थी, उस दिन उक्त वन परिक्षेत्र अधिकारी को जुखाम-खांसी के साथ बुखार भी आ रहा था, इसलिए मुर्गा पार्टी में शामिल हुए सभी कर्मचारियों में भी संक्रमण फैलने की संभावना जताई जा रही है।

Tags:    

Similar News