जयारोग्य में कोरोना मरीज को छोड़ने पहुंची एम्बुलेंस के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी के बीच हाथापाई

सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक में मरीज को एम्बुलेंस से उतारने के दौरान हुआ विवाद

Update: 2020-07-09 19:44 GMT

ग्वालियर/वेब डेस्क। शहर में गुरुवार को 63 कोरोना संक्रमित मरीज निकले हैं शासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम चिन्हित संक्रमित मरीजों को उनके घर से एम्बुलेंस के द्वारा कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल/सेंटर में भर्ती किया जा रहा है। इसी प्रक्रिया में जयारोग्य अस्पताल स्थित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में मरीज को भर्ती करने पहुंची एम्बुलेंस के ड्राइवर रामलखन धाकड़ और एम्बुलेंस पर ड्यूटी देने वाले कोक सिंह धाकड़ का सुरक्षा कर्मी के साथ मरीज को उतारने को लेकर विवाद हुआ जो हाथापाई तक पहुंच गया। स्पेशलिटी ब्लॉक में तैनात सुरक्षा कर्मी के काफी चोटें आयी हैं। दोनो पक्ष एक दूसरे के खिलाफ शिकायती आवेदन लेकर कंपू थाने पहुंच गए। 

Full View




 


Tags:    

Similar News