संभाग आयुक्त ओझा ने निर्माणाधीन संयुक्त राजस्व भवन का किया निरीक्षण
सितम्बर माह तक भवन निर्माण का कार्य पूर्ण करें
ग्वालियर। संभाग आयुक्त संभाग आयुक्त एम बी ओझा ने अधिकारियों के साथ 65 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे संयुक्त राजस्व भवन का निरीक्षण कर संबंधित निर्माण एजेन्सी को कार्य में गति लाते हुए सितम्बर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ओझा ने विवेकानंद नीडम मार्ग झाँसी रोड़ पर निर्माणाधीन संयुक्त राजस्व भवन का अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर भवन में विभिन्न विभागों के लिये बनाए जा रहे कक्षों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने निर्माण एजेन्सी पीआईयू को निर्देश दिए कि संयुक्त राजस्व भवन का निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ हो तथा निर्माण कार्य में गति लाते हुए ऐसे प्रयास किए जाएं कि उक्त भवन का निर्माण कार्य सितम्बर माह तक पूर्ण हो जाए, जिससे विभिन्न विभागों के कार्यालयों को इस संयुक्त भवन में स्थानांतरण करने की कार्रवाई की जा सके।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राजस्व आर पी भारती, एडीएम किशोर कन्याल, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री वी सी केटवाल, सहायक यंत्री एम के घनघोरिया आदि साथ थे।