कोरोना से चिकित्सक के जेठ की मौत, चिकित्सक, आरक्षक, किराना संचालक, सहित 52 संक्रमित
ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के साथ ही संक्रमण से होने वाली मौतों का भी आंकडा लगातार बढ़ रहा है। इसी के चलते जिले में कोरोना से दसवीं मौत हुई है। जबकि चिकित्सक, आरक्षक, किराना संचालक, फैक्ट्रियों के कर्मचारी सहित 52 संक्रमित भी सामने आए हैं। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में 613 संक्रमितों की जांच की गई। रिपोर्ट में दाल बाजार निवासी 59 वर्षीय संक्रमित गिरीश पुत्र हरीश चन्द की उपचार के दौरान शाम को मौत हो गई। गिरीश गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के गायनिक विभाग की वरिष्ठ महिला चिकित्सक के जेठ होने के साथ ही एक ट्रेडिंग ऑफिस में काम करते थे। गिरीश का स्वास्थ्य कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा था। इसलिए परिजनों ने शुक्रवार को कोरोना की जांच कराई तो संक्रमित निकले। इस पर गिरीश को दोपहर करीब 2 बजे सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान शाम करीब 6 बजे उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार मरीज को मधुमेह, रक्तचाप के साथ ही अन्य कई बीमारियां थी। मरीज को जब भर्ती किया गया था तब स्थिति खराब थी।
इधर हजीरा सिविल अस्पताल में पदस्थ ठाटीपुर विवेक विहार कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय ऑर्थोपेडिक सर्जन भी संक्रमित निकले हैं। अस्पताल में पूर्व में तीन संक्रमित निकलने पर चिकित्सक ने जांच कराई थी।
इसके अलावा डीआरपी लाइन में पदस्थ 26 वर्षीय महिला आरक्षक और हजीरा निवासी यातायात पुलिस में पदस्थ आरक्षक की 24 वर्षीय पत्नी को संक्रमण निकला है। इसी तरह बिरला नगर लाइन-2 निवासी 39 वर्षीय संक्रमित मालनपुर स्थित कैडबरी फैक्ट्री में लेबर कान्ट्रेक्टर है। फैक्ट्री के एक कर्मचारी को गत दिवस ही संक्रमण निकला था। जबकि गुढा गुढी नाका निवासी सब्जी का ठेला लगाने वाला 41 वर्षीय व्यक्ति व उसकी 16 वर्षीय बेटी को भी संक्रमण निकला है। उधर दानाओली निवासी मिश्रा डेयर के 50 वर्षीय संक्रमित संचालक के भाई को पूर्व में संक्रमण निकला था। बिरला नगर न्यू कॉलोनी निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति व उसका 20 वर्षीय बेटा संक्रमित निकले हैं। इनकी कांचमील रोड पर आयुष किराना स्टोर दुकान है। इन मरीजों के आने से जिले में संक्रमण का आंकडा 1621 पहुंच गया है। इसमें 827 ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 10 की मृत्यु भी हो चुकी है। इधर शुक्रवार को 89 मरीजों की छुट्टी भी की गई।
पुलिस अधीक्षक के निज सहायक के पिता संक्रमित
लाला का बाजार निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमण निकला है। संक्रमित का बेटा विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक का निज सहायक है और दो दिन पूर्व तक कार्यालय भी गया है।
बारिश में भीगने से हुए बीमार, निकला कोरोना
नया बाजार कौल हॉस्पीटल समीप निवासी 47 वर्षीय महिला व उसका 24 वर्षीय बेटा व 20 वर्षीय बेटी सहित गेंडे वाली सडक निवासी महिला के परिचित 35 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमण निकला है। महिला ने बताया कि वह सभी लोग बारिश में भीग गए थे, जिसके बाद से बुखार आया तो जांच कराई।
बेटी के बाद पूरा घर संक्रमित
आनंद नगर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति सहित 38 वर्षीय पत्नी व 19 वर्षीय बेटे को भी संक्रमण निकला है। संक्रमित की बेटी पांच दिन पूर्व संक्रमित निकली थी और बेटा कन्ट्रोल पर काम करता है।
जीजा की मृत्यु पर अंतिम संस्कार में हुए थे शामिल
घास मण्डी निवासी 40 वर्षीय संक्रमित के जीजा की दस दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी। संक्रमित जीजा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए था। उसके बाद से भी बुखार और मुंह में कडवाहट आने लगी थी।
इन्हें भी निकला संक्रमण
- डबरा कन्हैया पुरा निवासी 32 वर्षीय संक्रमित एक दुकान का काम करता है।
- गोसपुरा निवासी 19 वर्षीय युवती को दो दिन से बुखार आ रहा था।
- चावड़ी बाजार निवासी 31 वर्षीय संक्रमित दिल्ली की एक निजी कम्पनी में सॉफ्ट वेयर इंजीनियर है और 10 जुलाई को घर लौटा है।
- गोले का मंदिर महाराणा प्रताप नगर निवासी 64 वर्षीय संक्रमित सेना से सेवानिवृत्त है। बुखार आने पर जांच कराई।
- टेगोर नगर निवासी 34 वर्षीय संक्रमित को दो दिन से बुखार आ रहा था।
- पारस बिहार कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवती व 17 वर्षीय बच्चे के माता-पिता पूर्व में संक्रमित आ चुके हैं।
- हरी शंकर पुरम निवासी 62 वर्षीय संक्रमित की झांसी समथर कपड़े की दुकान है। संक्रमित 15 जुलाई को ही झांसी से लौटे हैं। संक्रमित के बेटे का चन्द्रवदनी नाके पर शीतला मेडिकल स्टोर भी है।
- विवेक नगर निवासी 45 वर्षीय संक्रमित महिला को बुखार आ रहा था। महिला के पति की सिटी सेन्टर पर ओम जनरल स्टोर की दुकान है।
रिलाइवल के संचालक सहित इन कम्पनियों से निकले संक्रमित
- प्रेम नगर निवासी 41 वर्षीय संक्रमित कम्पू स्थित रेनबैक्सी की रिलाइबल पैथोलॉजी का संचालक है।
- सुभाष नगर निवासी 28 वर्षीय संक्रमित सूर्या कम्पनी का कर्मचारी है। पडोसी में संक्रमित निकलने पर जांच कराई।
- दुर्गा पुरी निवासी 18 वर्षीय संक्रमित युवक ऐमेजॉन कम्पनी का कर्मचारी है।
- न्यू रेशम मिल निवासी 27 वर्र्षीय सकं्रमित सिटी सेन्टर स्थित एक होटल का रसोइया है।
बीएसएफ कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय संक्रमित बच्चे की मां उपचार के लिए कमलाराजा अस्पताल में भर्ती हुई थीं। मां के घर आने के बाद से ही उसे बुखार आने लगा।
- लक्ष्मीगंज निवासी 45 वर्षीय संक्रमित मजदूर है।
- डबरा चित्रा टॉकीज निवासी 36 वर्षीय संक्रमित बाड़े पर प्लास्टिक के सामान की फड़ लगाता है।
- पिंटो पार्क निवासी 40 वर्षीय संक्रमित महिला का सराफा कारोबारी पति पूर्व में संक्रमित आ चुका है।
-नाका चन्द्रवदनी निवासी 29 वर्षीय युवक दिल्ली गृह मंत्रालय में साफ्टवेयर का काम करता है। युवक एक माह पूर्व ही लौटा है और डबरा निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति एक निजी फाइनेंस कम्पनी में कैशियर है।
-सिकन्दर कम्पू, ठाटीपुर, दाल बाजार, सुयस हॉस्पीटल व हरीशंकर पुरम से भी एक-एक संक्रमित सामने आया है। जिनकी जांच निजी लैब से कराई गई है।