निगम के सहायक आयुक्त, आरक्षक, बैंक व मसाला फैक्ट्री के कर्मचारी संक्रमित
डेटा गडबडय़ा तो रोकी सूची, अब सुबह जारी होगी रिपोर्ट
ग्वालियर, न.सं.। जिले में संक्रमितों के मामले बढऩे के साथ ही गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की लैब में काम का अधिक भार बढ़ गया है। जिस कारण संक्रमितों का डाटा गड़बड़ाने लगा है। इसलिए अब महाविद्यालय प्रबंधन ने रिपोर्ट जारी करने के समय में बदलाव कर दिया है। अब प्रतिदिन सुबह 11 से 12 के बीच में रिपोर्ट जारी की जाएगी। इसके अलावा शाम को कुछ ही मरीजों की रिपोर्ट दी जाएगी।
शनिवार को भी महाविद्यालय की लैब द्वारा कुछ ही मरीजों की रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें 12 संक्रमित सामने आए। जबकि जिला अस्पताल मुरार की लैब से जारी की गई रिपोर्ट में ५ संक्रमित सामने आए। दोनों जगहों की रिपोर्ट में कुल 1७ संक्रमित सामने आए हैं। रिपोर्ट में नगर निगम के सहायक आयुक्त, दो पुलिसकर्मी, बैंक कर्मचारी व मसाला फैक्ट्री का कर्मचारी भी शामिल है। गुढ़ी गुढ़ा का नाका निवासी 38 वर्षीय संक्रमित नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि वार्ड-19 स्थित जनमित्र केन्द्र की प्रभारी को 9 जुलाई को कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिनमें वे सम्पर्क में आए थे। अधिकारी का कार्यालय निगम मुख्यालय भवन में है और वह दो दिन पूर्व तक कार्यालय भी गए थे।
इसी तरह सिटी सेन्टर स्थित इंडसइंड बैंक में पदस्थ डबरा किशनपुर गांव निवासी 32 वर्षीय संक्रमित कर्मचारी को आठ दिन से बुखार आ रहा था। कर्मचारी आठ दिन पूर्व तक बैंक भी गया था। इसके अलावा गोसपुरा-1 निवासी 19 वर्षीय युवक लोको स्थित डाबर मसाला फैक्ट्री में काम करता है। फैक्ट्री के अधिकारी के कहने पर जांच कराई। युवक शनिवार को भी फैक्ट्री में काम कर गया था और करीब 50 लोगों के सम्पर्क में रहा है। इन मरीजों के आने के बाद अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 937 पहुंच गया है। इनमें चार की मृत्यु भी हो चुकी है। उधर शनिवार को 58 मरीज ठीक होकर घर भी पहुंचे हैं।
कपड़ा व्यापारी व ऑटो पाट्र्स दुकान संचालक भी संक्रमित
गोसपुरा कारीगर बगिया निवासी 40 वर्षीय संक्रमित को दो दिन से बुखार आ रहा था। संक्रमित की हजीरा पाताली हनुमान पर श्रीबांके बिहारी के नाम से ऑटो पार्ट की दुकान है। इसी तरह छत्री बाजार निवासी 35 वर्षीय संक्रमित के पड़ोस में पांच दिन पहले महिला को संक्रमण निकला था। संक्रमित की दही मण्डी में विनय टेलरिंग के नाम से कपड़े की दुकान है।
ड्यूटी से पहले कराई जांच तो निकले संक्रमित
इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी लगाया गया था। लेकिन जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निर्धारित की गई थी, उनकी पहले कोरोना जांच कराई गई। जिसमें क्राइम ब्रांच में पदस्थ 49 वर्षीय उप निरीक्षक और डीआरपी लाइन में पदस्थ 21 वर्षीय आरक्षक को कोरोना निकला। इसलिए उक्त दोनों को ड्यूटी पर नहीं भेजा गया।
उपचार के लिए हुए भर्ती, निकले संक्रमित
ठाटीपुर निवासी 72 वर्षीय वृद्ध के फेंफडों में इंफेक्शन है। इसलिए चिकित्सक ने कोरोना संदिग्ध मानते हुए जयारोग्य के आईसोलेशन में गत दिवस भर्ती किया। इसी तरह हजीरा पाताली हनुमान मंदिर निवासी 58 वर्षीय वृद्ध को भी कोरोना संदिग्ध मानते हुए गत दिवस ही भर्ती किया गया। दोनों संदिग्धों की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद सुपर स्पेशलिटी में शिफ्ट किया गया।
यह भी निकले संक्रमित
- गोलपाड़ा निवासी 48 वर्षीय संक्रमित महिला की देवरानी पांच दिन पूर्व संक्रमित निकली हैं।
- किलागेट कोटा वाला मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय युवक के पिता पूर्व में संक्रमित आ चुके हैं।
- सुभाष नगर हजीरा निवासी 85 वर्षीय वृद्धा का बेटा दो दिन पूर्व संक्रमित निकला है।
- विजय नगर निवासी 52 वर्षीय संक्रमित को तीन दिन से बुखार आ रहा था।
- शिधी कॉलोनी निवासी 49 वर्षीय संक्रमित साड़ी कम्पनी में मार्केटिंक का काम करता है।
- हजीरा निवासी 24 वर्षीय संक्रमित युवक मंघाराम में नौकरी के लिए गया था तो पहले जांच कराई गई।
- किला गेट निवासी 59 वर्षीय संक्रमित निजी सुरक्षा एजेंसी के पास नौकरी के लिए गया था तो पहले जांच कराई गई। संक्रमित के घर में 30 सदस्य हैं।
- मुरार निवासी 30 वर्षीय संक्रमित लॉयड कम्पनी का टीम लीडर है।