मर्चेंट नेवी का इंजीनियर, ट्रेवल एजेंसी का चालक सहित 16 लोग संक्रमित मिले
ग्वालियर,न.सं.। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फिर से 16 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ रहा है। इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है। जिले में वर्तमान में 73 सक्रिय मामले हैं, जबकि 276 लोग ठीक हो चुके हैं। तीन लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को आई रिपोर्ट में मर्चेन्ट नेवी का इंजीनियर, ट्रेवल्स एजेंसी का चालक व परिवार न्यायालय के बाबू सहित 16 संक्रमित निकले हैं।
मर्चेन्ट नेवी का 29 वर्षीय इंजीनियर 12 मार्च को नीदरलैंड से लौटा था। युवक ने बताया कि उसे नौकरी से बुलावा आया था, जिसके लिए उसने जिला अस्पताल में कोरोना की जांच की। जांच में वह संक्रमित निकला। वहीं सुभाष नगर निवासी 42 वर्षीय युवक व 8 वर्षीय बालक17 जून को दिल्ली से लौटा है। यहां उसने जांच कराई तो युवक और उसका बेटा संक्रमित निकले। नदी पार टाल निवासी 2 वर्षीय युवक भी दिल्ली से लौटा है। उसे बुखार आ रहा था, जांच में वह संक्रमित निकला। 35 वर्षीय अशोक कॉलानी निवासी को बुखार आ रहा है, जांच कराने पर वह भी संक्रमित निकले।
रेवाड़ी से वापस लौटा युवक
प्रीतमपुर निवासी 27 वर्षीय युवक बीते शनिवार को रेवाड़ी से वापस लौटा था। मंगलवार को जब युवक को बुखार आया तो शुक्रवार को जांच कराई। जिसमें वह संक्रमित निकला है। वहीं पत्नी का भी नमूना लिया है, लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं हैलिपेड कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय वृद्ध को जब बुखार आया तो वह चिकित्सक दिखाने पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें लीवर में संक्रमण बताया। साथ ही कोरोना की जांच कराने को कहा। जिसमें वह संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर में दो बहुएं व दो बेटे भी हैं।
निजी एजेंसी का चालक भी संक्रमित
महलगांव निवासी 45 वर्षीय युवक दो दिन पहले बुखार आया था। जांच में वह संक्रमित निकला। युवक स्मार्ट सिटी का वाहन चलाता है। उसे रात के स्टॉफ को घर छोडऩे का काम करता था। लेकिन पिछले चार दिनों से वह कंट्रोल कमांड सेंटर नहीं जा रहा है। वहीं ग्वालियर ग्लोरी स्कूल में कार्यरत शताब्दीपुरम 35 वर्षीय युवक को दो दिन पहले सिरदर्द हुआ था। युवक ने बताया कि दोस्त को सर्दी जुखाम था तो उसने अपनी जांच कराई थी। लेकिन उसकी जांच आने से पहले युवक ने अपना नमूना जिला अस्पताल में दिया, जिसमें वह संक्रमित निकला।
बेटे के बाद माता-पिता भी संक्रमित
मुरार घोसीपुरा निवासी परिवार न्यायालय में बैठने वाले स्टेनों का 22 वर्षीय बेटा बीते रोज संक्रमित निकला था। जिसके बाद 54 वर्षीय व्यक्ति व उनकी पत्नी ने जांच कराई, जिसमें दोनों संक्रमित निकले। बता दें कि 54 वर्षीय व्यक्ति परिवार न्यायालय में स्टेनों के पद पर है। वहीं वीरपुर बांध में बीते दिनों एक महिला संक्रमित मिली थी। जिसके बाद महिला के पति व तीन बच्चों के साथ पड़ोसी 35 वर्षीय महिला भी संक्रमित निकले हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। साथ ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया है