ग्वालियर। कोरोना संक्रमण की गति को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास किये जाने के बाद भी नए संक्रमितों के मिलने का क्रम रुक नहीं रहा है।इसी क्रम में आज बुधवार को 44 नए संक्रमित मिले है। गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय के वायरोलॉजी विभाग ने 1083 संदिग्धों के सैंपल्स की जाँच रिपोर्ट जारी की है। जिसमें से 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2250 हो गई है। नए संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वस्थ होने की दर में भी तेजी आई है। आज नए संक्रमित मिलने के साथ ही 49 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर चल गए। अब तक कुल 1609 मरीज स्वस्थ हो चुके है।वही 584 मरीजों का इलाज चल रहा है।
कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौतों के आंकड़ों में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आज एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। आज 1840 लोगों के सैंपल जाँच के लिए भेजे गए है।
शहर में आज इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित -
01 सेकण्ड बटालियन
01 हरिशंकर पुरम
01 कंपू
01 गुड़ागुड़ी का नाका
01 जाग्रति नगर
01 किशन बाग़ बहोड़ापुर
01 संजय नगर
01 महाराजा रेसीडेंसी
01 विनय नगर
02 दीनदयाल नगर
01 दौलतगंज
01 लाला का बाजार
04 पिछोर वार्ड 14
01 आशियाना कॉम्प्लेक्स
02 फूलबाग
01 शताब्दीपुरम
01 घास मंडी
01 अलका पुरी
01 तारागंज
01 सुरेश नगर
03 रिशाला बाजार
01 सूरज नगर
01 पाटनकर बाजार
01 दर्जी ओली
01 बिरला नगर
01 सिंधु मार्किट
01 कैडबरी फैक्ट्री
01 कृष्णा नगर
03 हजीरा
01 चावड़ी बाजार
02 रामदास घाटी
01 गार्डन होम्स