महिला चिकित्सक, पटवारी, बैंक अधिकारी, ऑडिट ऑफिसर संक्रमित
संक्रमितों की बढ़ती संख्या कम करने घटाई जांचें, 60 चपेट में
ग्वालियर, न.सं.। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या कम करने के लिए प्रशासन ने अब जांचों की संख्या घटवा दी है। इसी के चलते मंगलवार को सिर्फ ६४२ जांचें की गईं। जिसमें से 60 संक्रमित सामने आए। जांच रिपोर्ट में पीआईसीयू में ड्यूटी कर चुकीं महिला चिकित्सक भी संक्रमित निकली है। इसके अलावा बैंक अधिकारी, वार्ड बॉय की पत्नी, ऑडिट ऑफिसर भी संक्रमित निकले हैं।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब, सीबी नैट व निजी लैब में हुई जांच में मंगलवार को 60 संक्रमित सामने आए। रिपोर्ट में कमलाराजा अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग के पीआईसीयू में पदस्थ पंचवटी कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय महिला जूनियर चिकित्सक संक्रमित निकली है। महिला चिकित्सक ने दो दिन पूर्व तक पीआईसीयू में ड्यूटी भी की है। इसी तरह जयारोग्य परिसर में बने सीनियर कन्या छात्रावास निवासी 25 वर्षीय जूनियर महिला चिकित्सक को भी संक्रमण निकला है। चिकित्सक गायनिक विभाग में पदस्थ हैं और 24 से 31 जुलाई तक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ड्यूटी भी की है। इसके अलावा सिटी सेन्टर निवासी 30 वर्षीय महिला पटवारी, बजरंग विहार निवासी 47 वर्षीय संक्रमित ए.जी. ऑफिस में वरिष्ठ ऑडिटर हैं। जबकि जयारोग्य चिकित्सालय में पदस्थ वार्ड बॉय की 50 वर्षीय पत्नी को भी संक्रमण निकला है। इन मरीजों के आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 2746 पहुंच गई है। इसमें 1955 की छुट्टी हो चुकी है। जबकि 22 की मृत्यु हो चुकी है। इधर मंगलवार को भी 42 मरीजों की छुट्टी करते हुए घर भेजा गया।
पीएनवी से भी निकला संक्रमित
इधर रिपोर्ट में पंजाब नेशनल बैंक के सिटी सेंटर शाखा मेट्रो टावर निवासी 45 वर्षीय मुख्य प्रबंधक भी संक्रमित निकले हैं। पीएनबी की इस ब्रांच में यह पहला मामला है। इसी तरह मानलपुर स्थित मॉन्टेक्स फैक्ट्री से 43 वर्षीय कर्मचारी व उसकी 36 वर्षीय पत्नी सहित इसी कम्पनी के 50 वर्षीय वरिष्ठ प्रबंधक भी संक्रमित हैं। वहीं नई सड़क निवासी 24 वर्षीय युवती को भी संक्रमण निकला है। युवती को टी.बी. की बीमारी है। इसी के चलते परिजनों ने परिवार अस्पताल में एक जुलाई को भर्ती कराया था।
दाल बाजार के तीन कारोबारी संक्रमित
दौलतगंज निवासी 56 वर्षीय संक्रमित की दाल बाजार में सालिंदी ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। संक्रमित का स्वास्थ्य बिगडऩे पर सात दिन पूर्व जीआरएमसी में जांच कराई गई थी, जिसमें वह निगेटिव आए थे। लेकिन अब निजी लैब में वह संक्रमित निकलने पर आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया। वहीं दाल बाजार के दो अन्य कारोबारी पिता-पुत्र भी निजी लैब की रिपोर्ट संक्रमित निकले हैं, जिन्हें होटल शेल्टर में भर्ती कराया गया।