चिकित्सकों ने हिम्मत बढ़ाई तो कोरोना को दे दी मात

कोरोना से जंग जीतने के बाद बोले मरीज

Update: 2020-07-23 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। जब हमें पता चला कि कोरोना हो गया है तो हम बहुत घबरा गए थे। लेकिन जब अस्पताल पहुंचे तो नर्स और पूरे स्टाफ ने हमें विश्वास दिलाया कि तुम्हें कुछ नहीं होगा। चिकित्सक और नर्स दिन में कई बार हमारी जांच करते थे। खाने-पीने की कोई कमी नहीं आने दी। सभी ने फरिश्ता बनकर हम सबका ख्याल रखा। आवाज लगाने पर तीन से चार लोग आ जाते थे। यह बात बीते रोज श्रमोदय कोविड सेंटर से डिस्चार्ज हुए दौलतगंज निवासी अजय शर्मा ने स्वदेश से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के साथ बहू को भी संक्रमण हुआ था। जिसके चलते 13 जुलाई को महाराजपुरा स्थित श्रमोदय कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया। उन्होंने ने कहा कि सर्दी-जुकाम के अलावा कुछ नहीं है कोरोना। यदि हम सकारात्मकता तथा हिम्मत रखें तो कोरोनावायरस को अवश्य परास्त कर लेंगे। कोरोना से कोई भी घबराए नहीं। यह छोटी सी बीमारी है ठीक हो जाती है। कोविड सेंटर में कोई दिक्कत नहीं होती है। वहां पर घर जैसा माहौल मिलता है। 

Tags:    

Similar News