बैठक में शामिल हुए पूर्व पार्षद, चुनाव प्रभारी, चिकित्सक कोरोना की चपेट में
जिले में फिर सामने आए ५1 संक्रमित, 2146 पहुंचा आंकड़ा
ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना का दायरा कम होने की जगह बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते फिर से 51 संक्रमित सामने आए हैं। इसमें भाण्डेर विधानसभा के भाजपा के चुनाव प्रभारी, पूर्व पार्षद, चिकित्सक, सीआरपीएफ जवान, एमआईटीएस के प्राध्यापक शामिल हैं।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में 705 नमूनों की जांच की गई। यशोधा रेसीडेंसी निवासी 52 वर्षीय भाजपा से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व भण्डेर चुनाव प्रभारी महेन्द्र सिंह यादव 21 जुलाई को मुरैना महापौर अशोक अर्गल के साथ भोपाल गए थे। जहां से 25 को लौटे और बच्चों के कहने पर जांच कराई। रिपोर्ट में उन्हें कोरोना संक्रमण निकला है। श्री यादव को कोई लक्षण न होने के चलते होम आईसोलेट किया गया है। इसी तरह वार्ड 15 से पार्षद रहे देवेन्द्र सिंह संक्रमित निकले हैं। यह पार्षद तीन दिन पूर्व होटल लेन्डमार्क एन.एक्स में भाजपा की बैठक में शामिल रहे थे। इस बैठक में भाजपा के तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे। पूर्व पार्षद ने बताया कि बैठक के बाद से ही उन्हें जुखाम हो रहा था। इसलिए गत दिवस जती की लाइन में लगे शिविर में नमूना दिया था। इसी तरह विन्डसर हिल्स निवासी 39 वर्षीय होम्योपैथी के निजी चिकित्सक को संक्रमण निकला है। इसके अलावा कम्पू निवासी 35 वर्षीय संक्रमित एमआईटीएस महाविद्यालय में प्राध्यापक हैं। साथ ही उनका 19 वर्षीय भाई भी संक्रमित निकला है। उधर पनिहार सीआरपीएफ के 42 वर्षीय जवान को बुखार आ रहा था। जवान ने चार दिन पूर्व तक ड्यूटी की है। वहीं मुरार निवासी 55 वर्षीय संक्रमित की हिमांशू बैग के नाम से दुकान है और 22 वर्षीय संक्रमित युवक के पिता मुरैना पुलिस में पदस्थ हैं। इन मरीजों के आने से जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2146 पहुंच गया है। इसमें 1509 ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 16 की मृत्यु हो चुकी है। सोमवार को 54 मरीजों की छुट्टी की गई।
कैडबरी से फिर निकले चार संक्रमित
कैडबरी फैक्ट्री से संक्रमितों के निकलने का आंकड़ा थम नहीं रहा है। इसलिए फिर से 4 संक्रमित सामने आए हैं। इसमें राघव पुरम निवासी 53 वर्षीय व 45 वर्षीय ऑपरेटर, शताब्दीपुरम निवासी 27 वर्षीय इलेक्ट्रिकल ऑपरेटर सहित सीपी कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय ऑपरेटर व उनकी 40 वर्षीय पत्नी को भी संक्रमण निकला है।
डबरा से निकले सात संक्रमित
डबरा से फिर से सात संक्रमित सामने आए हैं। इसमें डबरा कमल टॉकीज निवासी 26 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति, उनकी 25 वर्षीय पत्नी, 50 वर्षीय मां और 23 वर्षीय भाई संक्रमित निकले हैं। संक्रमित के पिता को किडनी की बीमारी थी, जिसके उपचार के लिए वह अपने भाई के साथ 24 को केडीजे अस्पताल गए थे। जहां कुछ ही घंटों में पिता की मौत हो गई थी। इसलिए घर के सभी सदस्यों ने जांच कराई। इसी तरह नगर पालिका डबरा निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति व उनकी 12 वर्षीय बेटी संक्रमित निकले हैं। संक्रमित के भाई की बच्ची पूर्व में संक्रमित आई थी। इसके अलावा गल्लामण्डी में गेहूं का काम करने वाले किसन पुरा निवासी 24 वर्षीय युवक को भी संक्रमण निकला है।
मंत्री के निर्देश पर लगा था शिविर
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर जती की लाइन में दिवस शिविर लगाया गया था। जिसमें नमूना देने वालों में से 13 संक्रमित निकले। इसमें कवाड़े के गोदाम में काम करने वाली 45 वर्षीय महिला, घरों में काम करने वाली 80 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय महिला व उसका 7 वर्षीय नाती, 24 वर्षीय पुताई का काम करने वाला युवक, इंद्रानगर निवासी एक ही घर से दो बच्च्ी व एक बच्चा, 30 वर्षीय वाहन चालक और पूर्व पार्षद संक्रमित निकले हैं।