पूर्व मंत्री के गनमैन, पूर्व कुलसचिव, चिकित्सक, आरक्षक व कम्प्यूटर ऑपरेटर कोरोना की चपेट में

Update: 2020-08-06 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना संक्रमितों 92 मामले सामने आने के साथ ही 24वीं मौत भी हुई है। थाटीपुर निवासी 80 वर्षीय वृद्ध महिला को परिजन अस्पताल उपचार के लेकर गए थे, लेकिन देर रात छुट्टी कराकर घर ले गए, जहां घर में ही महिला की मौत हो गई। उधर रिपोर्ट में पूर्व मंत्री के गनमैन, पूर्व कुलसचिव, चिकित्सक, आरक्षक, बैंक अधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य संक्रमित शामिल हैं।

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब, सीबी नैट व निजी लैब में हुई जांच में बुधवार को 92 संक्रमित सामने आए। रिपोर्ट में पूर्व मंत्री के 54 वर्षीय गनमैन व जीवाजी विवि के 70 वर्षीय पूर्व कुलसचिव को संक्रमण निकला है। इसके अलावा डीडवाना ओली निवासी 64 वर्षीय संक्रमित चिकित्सक ईएसआई अस्पताल के उप निदेशक हैं। इसी तरह जयारोग्य चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग में पदस्थ मुरार निवासी 46 वर्षीय कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं लोकायुक्त कार्यालय में पदस्थ 41 वर्षीय कम्प्यूटर ऑपरेटर व उनकी 34 वर्षीय पत्नी को भी संक्रमण निकला है। इसके अलावा जयारोग्य के आईसोलेशन वार्ड में पदस्थ स्टाफ नर्स का स्टाफ नर्स का 37 वर्षीय पति भी संक्रमित है। उधर हुराबली छात्रावास में बनाए गए कोविड सेन्टर में ड्यूटी कर रहीं 25 वर्षीय महिला कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर, सिटी सेन्टर स्थित एचडीएफसी बैंक में पदस्थ कम्पू निवासी 31 वर्षीय कलेक्शन मैनेजर, नेहरू कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय पीएचई का पम्प ड्रायवर, बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ रेलवे का चाबीमैन भी संक्रमित हैं। जबकि निबुआ का पुरा निवासी 36 वर्षीय संक्रमित नगर निगम जोन-10 का दरोगा, हजीरा निवासी 50 वर्षीय महिला भी संक्रमण की चपेट में आई है। महिला वार्ड-31 की आशा कार्यकर्ता है और कोविड-19 के सर्वे कार्य में ड्यूटी कर रही थी। मालनपुर स्थित एसआरएफ व कैडबरी से एक-एक कर्मचारी, कम्पू यातायात थाना में पदस्थ आरक्षक भी संक्रमित हैं। इन मरीजों के आने से जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2848 पहुंच गया है। इसमें 2014 ठीक हो चुके हैं। जबकि 24 की मौत हो चुकी है। साथ ही बुधवार को भी 59 मरीजों को घर भेजा गया।

सराफा कारोबारी व उप-यंत्री पहुंचे दिल्ली

निजी लैब से आई रिपोर्ट में छह संक्रमित सामने आए। इसमें केडीजे अस्पताल में भर्ती गंगा विहार निवासी 44 वर्षीय सराफा कारोबारी व शिवपुरी खनियाधाना सिंचाई विभाग में पदस्थ न्यू सुरेश नगर निवासी 53 वर्षीय उप यंत्री शामिल हैं। दोनों संक्रमितों का स्वास्थ्य ज्यादा बिगडऩे पर सराफा कारोबरी दिल्ली के मैक्स व सिंचाई विभाग के अधिकारी सरगंगा राम में भर्ती हो गए हैं।

ओटी अटेण्डर सहित कम्पाउण्डर का परिवार संक्रमित

रिपोर्ट में हजीरा सिविल अस्पताल में पदस्थ रानीपुरा हजीरा निवासी 55 वर्षीय ओटी अटेंडर संक्रमित निकला है। संक्रमित ने बुधवार को शाम 4 बजे तक अस्पताल में ड्यूटी भी की है। इसी तरह पूर्व में इसी अस्पताल से एक जुलाई को संक्रमित निकले कम्पाउण्डर के बाद अब उनकी पत्नी, तीन बेटे, बहू व नातिन भी संक्रमित निकली हैं।

डबरा में चिकित्सका का परिवार सहित सात संक्रमित

डबरा से भी फिर सात संक्रमित सामने आए हैं। इसमें ढींगरा क्लीनिक के 65 वर्षीय चिकित्सक उनकी 58 वर्षीय पत्नी और एक बेटा व एक बेटी भी संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा डबरा शहर थाना में पदस्थ होम गार्ड के सैनिक सहित अन्य दो संक्रमित सामने आए हैं।

सांस लेने में हो रही भी परेशानीपूर्व मंत्री के गनमैन, पूर्व कुलसचिव, चिकित्सक, आरक्षक व कम्प्यूटर ऑपरेटर कोरोना की चपेट में

थाटीपुर निवासी 80 वर्षीय महिला को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसलिए परिजन चार अगस्त को जयारोग्य उपचार के लिए पहुंचे और आईसोलेशन में भर्ती कराया, जहां महिला का कोरोना की जांच के लिए नमूना भी लिया गया। लेकिन परिजन देर रात छुट्टी कर कर घर ले गए। घर में बुधवार की शाम करीब सात बजे महिला की मौत हो गई। महिला का बड़ा बेटा महलगांव स्थित बिजली घर में एकाउंटेंट है। जबकि छोटा बेटा डबरा में ग्राम सेवक है। महिला की मौत की सूचना लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी महिला के घर पहुंची। हलांकि देर रात तक महिला का शव विच्छेदन गृह नहीं पहुंचाया गया।

कोरोना संक्रमित महिला ने दिया बच्चे को जन्म

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर सफल प्रसव कराया। मोह निवासी गर्भवती महिला का उपचार मुरार के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां चिकित्सक ने जांच कराई तो गत दिवस आई रिपोर्ट में महिला को कोरोना निकला। इस पर परिजनों ने बुधवार की सुबह करीब 11 बजे सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया। जहां गायनिक विभाग की डॉ. दिव्या, डॉ. पुई, डॉ. मोनिकला सहित निश्चेतना विभाग के डॉ. सुरेश व डॉ. उपेन्द्र की टीम ने महिला का सफल ऑपरेशन कर प्रसव कराया। चिकित्सकों के अनुसार महिला स्वास्थ्य है और उसके बच्चे की भी जांच कराई जाएगी।

Tags:    

Similar News