चिकित्सक, बैंक अधिकारी, आरक्षक, परिवार न्यायालय के कर्मचारी संक्रमण की चपेट में

जिले में कोरोना के 80 नए मामले, एक की मौत के बाद रिपोर्ट संक्रमित

Update: 2020-07-29 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना संक्रमण अब बिकराल रूप लेता जा रहा है। इसलिए संक्रमितों का आंकड़ा बढऩे के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इसी के चलते मंगलवार को जहां 80 नए मामले सामने आए। वहीं एक वृद्ध महिला की रिपोर्ट भी संक्रमित गई, जिनकी मृत्यु गत दिवस ही हो चुकी थी। इधर रिपोर्ट में दो चिकित्सक, बैंक अधिकारी, परिवार न्यायालय के कर्मचारी, आरक्षक शामिल हैं।

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय वायरोलॉजिकल लैब और सीबी नैट की रिपोर्ट में मंगलवार को 80 संक्रमित सामने आए। इनमें वायरोलॉजिकल लैब में 79 तथा सीबी नैट में एक मरीज को कोरोना होने की पुष्टि की गई है। रिपोर्ट में कमल सिंह का बाग निवासी 54 वर्षीय निजी रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक संक्रमित निकले हैं। चिकित्सक को गत दिवस बुखार आया तो उन्होंने एक्स-रे व सीटी स्कैन कराई। जिसमें कुछ परेशानी आने पर वह सीधा जयारोग्य अस्पताल पहुंचे और अपनी जांच कराई। जांच में उन्हें संक्रमण निकला। संक्रमण निकले के बाद चिकित्सक सीधा दिल्ली मैक्स अस्पताल के लिए रवाना हो गए। चिकित्सक ने गत दिवस तक अपना अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र भी खोला था। इसलिए चिकित्सक कम से कम 100 मरीजों के सीधे सम्पर्क में भी आए होंगे। इसी तरह उच्च न्यायालय डिस्पेंसरी में पदस्थ 60 वर्षीय चिकित्सक भी संक्रमित निकले हैं। चिकित्सक ने पिछले दिनों गुरुवार तक ड्यूटी की और शुक्रवार को अपने दोस्त के यहां दिल्ली कार से गए थे। ड्यूटी पर जाने से पहले चिकित्सक ने अपनी जांच कराई। वहीं द्वितीय वटालियन में पदस्थ 33 वर्षीय, 29 वर्षीय व 24 वर्षीय आरक्षक एवं आरक्षक का 5 वर्ष का बेटा भी संक्रमित निकला है। उधर परिवार न्यायालय में पदस्थ तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संक्रमित निकले हैं। यह सभी कर्मचारी डीबी सिटी निवासी परिवार न्यायालय के न्यायाधीश के यहां काम करने जाते थे। इसके अलावा अल्कापुरी निवासी 42 वर्षीय बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर और ब्लू डार्ट निजी कोरियर कम्पनी का एक 25 वर्षीय अधिकारी व 27 वर्षीय कोरियर डिलेवरी करने वाला कर्मचारी भी संक्रमित निकला है। इन मरीजों के आने से जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2226 पहुंच गया है। जबकि 17 की मृत्यु हो चुकी है।

उपचार के दौरान गत दिवस हुई थी मौत

जयारोग्य चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में उपचार के दौरान गत दिवस सोमवार को चार संदिग्ध की मौत हुई थी। जिसमें से एक वृद्ध महिला की रिपोर्ट संक्रमित आई है। काशीपुरा निवासी 80 वर्षीय रामप्यारी बाई को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। जबकि अन्य तीन मृतकों को जांच में कोरोना होने की पुष्टि नहीं हुई है। रामप्यारी बाई को बुखार, जुकाम और सांस लेने में परेशानी की शिकायत के चलते रविवार को जयारोग्य में भर्ती कराया गया था।

Tags:    

Similar News