अचलेश्वर के पदाधिकारी, डीएसपी, उप यंत्री, लेखा अधिकारी सहित 60 संक्रमित
लॉकडाउन के बाद भी नहीं घट रही कोरोना की रफ्तार
ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना की चेन तोडऩे के लिए भले ही टोटल लॉकडाउन कर दिया गया हो। लेकिन संक्रमितों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। इसी के चलते फिर से 60 संक्रमित सामने आए।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में शनिवार को 957 नमूनों की जांच की गई। रिपोर्ट में गोले का मंदिर अमलतास कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय संक्रमित भोपाल में स्पेशल टास्क फोर्स के डीएसपी है। डीएसपी गत दिवस शनिवार को छुट्टी लेकर टे्रन से ग्वालियर आए हैं। डीएसपी ने बताया कि उनके कार्यालय में एक महिला आरक्षक को कोरोना निकला है। इसलिए उन्होंने अपनी जांच कराई। इसी तरह दीनदयाल नगर निवासी 59 वर्षीय संक्रमित सिंचाई विभाग में उप यंत्री है। उप यंत्री की 57 वर्षीय पत्नी व 30 वर्षीय बहू को भी संक्रमण निकला है। इसी तरह बहोड़ापुर निवासी 24 वर्षीय संक्रमित एसटीआरएफ का आरक्षक है।
47 वर्षीय संक्रमित सीआरपीएफ में एएसआई हैं। एएसआई छुट्टी लेकर अपने घर मेला मैदान के पीछे स्थित त्रिमूर्ति नगर गए थे। छुट्टी खत्म होने पर एक जुलाई को ज्वाइन किया और अभी क्वारेन्टान हैं। जबकि सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ 60 वर्षीय संक्रमित लेखा अधिकारी हंै और बिरला नगर निवासी 70 वर्षीय संक्रमित रेलवे से सेवानिवृत हैं। मोहना दीक्षित कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय संक्रमित घाटीगांव स्थित शीतला पेट्रोल पम्प पर काम करते हैं और शनिवार को भी काम पर गए थे। इधर घासमंडी निवासी संक्रमित व्यक्ति आईसीआईसीआई बैंक में काम करते हैं। उन्हें खांसी और हल्का बुखार था। इसलिए उन्होंने अपनी मां व पत्नी के साथ नमूना दिया। तीनों संक्रमित निकले हैं। इन मरीजों के आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 1681 पहुंच गई है। इसमें अभी तक 911 ठीक भी हो चुके हैं। जबकि दस की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा शनिवार को 84 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी की गई।
चाचा जनरल स्टोर के संचालक संक्रमित
इंदरगंज चौराहा पर चाचा जनरल स्टोर के संचालक भी संक्रमित पाए गए हैं। उनकी गऊघाट पर मल्टी और छात्रावास है। जबकि वे रहते खेड़ापति कॉलोनी में है। बुखार और खांसी के लक्षण पाए जाने पर उन्होंने जांच कराई थी। अब वे कल्याण हॉस्पिटल द्वारा बस स्टैंड क्षेत्र के एक होटल में क्वारेंटाइन हैं। इनके संपर्क में राजनेता, कारोबारी और बहुत से लोग रहते थे। इसके अलावा उनके साथी निम्बालकर की गोठ निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति और मुरैना के रेत कारोबारी भी संक्रमित बताए गए हैं।
अचलेश्वर के पदाधिकारी भी संक्रमित
अचलेश्वर मंदिर के दो पदाधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह लोग पिछले दिनों भोजन वितरण के अलावा मंदिर के कार्यों में लगे हुए थे। इनमें से एक को कल्याण मेमोरियल में भर्ती हैं। जबकि दूसरे दौलतगंज के अपने घर पर ही क्वारेंटाइन हैं।
कांग्रेस कार्यालय में जाने से डर रहे कार्यकर्ता, कहीं कोरोना न चिपक आए
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नगर निगम ने अभी तक कांग्रेस कार्यालय को सेनेटइाज नहीं किया है। इसके लिए मीडिया प्रभारी राज कुमार शर्मा ने निगमायुक्त संदीप माकिन के मोबाइल पर कई बार फोन लगाए किंतु उन्होंने उठाए नहीं। जिससे खफा होकर उन्होंने इसकी शिकायत भोपाल एवं वरिष्ठ अधिकारियों से की है। उनका कहना है कि निगम की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। उधर डॉ. शर्मा के संक्रमित होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यालय में जाने से घबरा रहे हैं। इससे पार्टी की बैठकें भी प्रभावित हुई हैं।
फिर निकले डाबर व मंघाराम फैक्ट्री से संक्रमित
-हुरावली निवासी 30 वर्षीय संक्रमित मंघाराम फैक्ट्री का कर्मचारी है और शनिवार को भी फैक्ट्री में गया था। वहीं गोवर्धन कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय संक्रमितक राम कुमार शर्मा मंघाराम फैक्ट्री में काम करता है।
- गोसपुरा नम्बर-1 निवासी 30 वर्षीय संक्रमित लोको स्थित डाबर फूड फैक्ट्री का कर्मचारी है। संक्रमित की 29 वर्षीय पत्नी को भी कोरोना निकला है। वहीं माधवगंज निवासी 44 वर्षीय संक्रमित संदीप जैन डाबर कम्पनी के आईटी विभाग में और न्यू रेलवे कॉलोनी निवासी संक्रमित भी डाबर कम्पनी का कर्मचारी है।
- भिण्ड रोड स्थित लेगेसी प्लाजा निवासी 30 वर्षीय संक्रमित मालनपुर स्थित टेबा फार्मा कम्पनी में काम करता है।
- सिंधिया नगर निवासी संक्रमित व उसके साथ कांच मिल निवासी 70 वर्षीय संक्रमित आबकारी विभा…