SwadeshSwadesh

चिकित्सक की लापरवाही से टूटे हाथ, किया हंगामा

Update: 2020-07-24 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। निजी अस्पताल में भर्ती महिला के उपचार के हुई लापरवाही को लेकर चिकित्सकों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक की लापरवाही से उनके मरीज के हाथ टूट गए और अब चिकित्सक उपचार करने से मना कर रहे हैं। ग्वालियर निवासी 50 वर्षीय विमला के पैर में फ्रेक्चर हो गया था। जिसके उपचार के लिए परिजनों ने सिटी सेन्टर स्थित एक निजी अस्पताल में बिगत दिनों शुक्रवार को भर्ती कराया। जहां चिकित्सक रविवार के दिन ऑपरेशन की बात करते हुए ऑपरेशन थिएटर में ले गए। लेकिन चिकित्सक की लापरवाही से महिला ओटी टेबल से गिर गई और उसके हाथ भी टूट गए। इस पर चिकित्सक बिना ऑपरेशन किए महिला को बाहर ले आए और बताया कि गलती से महिला टेबल से गिर गई। जिस कारण उनके हाथ टूट गए। महिला के भतीजे मुकेश पाल का आरोप है कि चिकित्सक की गलती से उनके मरीज के हाथ टूट गए और पैर का ऑपरेशन तक नहीं हुआ है। चिकित्सक ने अपनी गलती मानते हुए नि:शुल्क उपचार करने की बात कही थी, लेकिन अब चिकित्सक जयारोग्य के लिए रैफर कर रहे हैं। इस मामले में जब अस्पताल के चिकित्सक से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। 

Tags:    

Similar News