मंत्री के यहां बैठक में शामिल हुए एमपीईवी के दो अधिकारी सहित 26 संक्रमित

Update: 2020-08-07 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भले ही लोगों के लिए राहत की खबर आई हो। लेकिन एक ही दिन में तीन संक्रमितों की मौत से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। जिन तीन संक्रमितों की मौत हुई है, उनका उपचार जयारोग्य के सुपर स्पेशलिटी में चल रहा था। इधर केबिनेट मंत्री की बैठक में शामिल हुए एमपीईव्ही के दो अधिकारियों सहित 26 को संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है।

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब, सीबी नैट व निजी लैब में हुई जांच में गुरुवार को 26 संक्रमित सामने आए। जांच रिपोर्ट में दीनदयाल नगर निवासी 54 वर्षीय संक्रमित मोतीझील बिजली घर में सहायक यंत्री हैं। लेकिन पिछले पन्द्रह दिनों से उनकी ड्यूटी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर चल रही है। इसी तरह अल्कापुरी निवासी 32 वर्षीय संक्रमित लधेड़ी विजली घर में सहायक यंत्री हैं। यह दोनों अधिकारी पिछले दिनों रविवार को मंत्री के बंगले पर आयोजित हुए शिकायत निवारण शिविर व बैठक में भी शामिल हुए थे। बैठक में एमपीईव्ही के अन्य 12 अधिकारियों सहित अन्य भी गए थे। जिस कारण अब उन पर भी कोरोना का खतरा मडऱा रहा है। इसी तरह गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग में पदस्थ आर्य नगर निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर की 59 वर्षीय मां को भी संक्रमण निकला है। इसके अलावा दानाओली निवासी 21 संक्रमित युवती के पिता सिटी सेन्टर स्थित एसबीआई बैंक के कर्मचारी हैं। जबकि शताब्दीपुर निवासी 27 वर्षीय संक्रमित थाटीपुर थाने में उप निरीक्षक है। साथ ही सीआरपीएफ के 54 वर्षीय सीआरपीएफ के जवान को भी संक्रमण निकला है। इन संक्रमितों के आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 2874 पहुंच गई है। इसमें 2080 ठीक हो चुके हैं। जबकि 27 की मौत भी हो गई है। गुरुवार को 66 मरीज ठीक होकर कोविड सेन्टरों से घर पहुंचे।

सीएमएचओ ही उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

इधर जिले भर में प्रशासन कोरोना की चेन तोडऩे के लिए तमाम प्रयास करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने की बात कर रहे हैं। लेकिन जिले के जिम्मेदार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ही सामाजिक दूरी की धज्जियां उठा रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. व्ही.के. गुप्ता द्वारा गुरुवार को हस्तिनापुर एवं बरई ब्लॉक की समीक्षा बैठक क्षेत्रीय परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र सिटी सेन्टर में आयोजित की गई। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं शामिल हुई। लेकिन बैठक में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता पास-पास बैठे नजर आए। इतना ही नहीं बैठक में सीएमएचओ के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News