अगस्त माह में हर दिन हो रहा कोरोना ब्लास्ट, तीन दिन में 400 से ज्यादा मामले, आज 200 पॉजिटिव
ग्वालियर। अगस्त माह के शुरू होते ही शहर में कोरोना संक्रमण संक्रमण के फैलने की दर तेज हो गई है। इस महीने के शुरुआती महज तीन दिन में 400 से अधिक मरीज मिल चुकें है। आज 200 से अधिक नए मरीज सामने आये है। जिसमें 88 मरीज सीआरपीएफ कैंप पनिहार, 11 मुरार कैंट के जवान शामिल हैं। त्यौहारों के बीच संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन की परेशानी को बढ़ा दिया है। जिले में संक्रमण को रोकने के लिए किये गए सभी प्रयास असफल होते जा रहे है। अलग -अलग अवधि के लॉकडाउन भी बेअसर नजर आ रहें है।
त्यौहारों के अवसर पर बाजारों में अधिक भीड़ ना हो इसलिए शहर की ज्यादातर मार्किट को बंद रखा गया है। इसके बावजूद संक्रमितों के मिलने की गति धीमी नहीं हो रही। सीआरपीएफ कैंप में लगातार बढ़ रहें आंकड़ों से सीआरपीएफ प्रशासन हड़कंप मचा हुआ है। यहाँ अभी और संक्रमितों के मिलने का अंदेशा है। जीआरएमसी द्वारा आज 617 संदिग्धों की जाँच रिपोर्ट्स जारी की गई। जिसमें से 88 सीआरपीएफ कैंप , 11 मुरार कैंट एवं शहर के 83 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीँ जिला अस्पताल की रिपोर्ट में 5 संक्रमित मिले है। वही निजी जांच में 13 संक्रमित मिले है। नए मरीजों के मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 2700 के पार हो गया है। आज 81 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है।
यहाँ मिले संक्रमित -
88 सीआरपीएफ कैंप
11 मुरार केंट
01 गोले का मंदिर
02 सिटी सेंटर
01 इंद्रा नगर
02 खेड़ापति कॉलोनी
01 नारायण विहार कॉलोनी
01 आनंद नगर
01 शीतलापुरम
02 समाधियां कॉलोनी
02 डीडी नगर
02 चंद्र नगर
02 शांति नगर
01बहोड़ापुर
01 अलकापुरी कॉलोनी
01 आरपी कॉलोनी
01 सिम्स हॉस्पिटल
01 रोशनीघर
01 न्यू रेशम मिल
01 सुदामापुरी
01 सेवा नगर
02 गौसपुरा नं 2
01 PHE कॉलोनी
01 लाइन नं 2 बिरला नगर
01 मंगलेश्वर रोड़ घासमंडी
02 नया गाँव रायपुर
01 गणेश कॉलोनी चार शहर का नाका
01 सेंट्रल जेल कैदी
03 गोल पहाड़िया
01 शंकर चौक
01 सूर्य विहार कॉलोनी मुरार
02 मरघट रोड़ लक्ष्मीगंज
01 न्यू साकेत नगर
01 रचना नगर गोला का मंदिर
01 दर्पण कॉलोनी
01 इंदरगंज
01 विनय नगर सेक्टर नं 3
01 न्यू कॉलोनी 2 बिरला नगर
02 दाना ओली
01 पत्रकार कॉलोनी
01 दौलतगंज
01 पिंटो पार्क
03 कम्पू
02 महाडिक की गोठ
01 सुभाष नगर
01 माल रोड़
01 नाका द्रवदनी
01 घोसीपुरा
01 सात भाई की गोठ
01 लाला का बाज़ार
04 विनय नगर सेक्टर 4
01 लाइन नं 10 हजीरा
01 सूरज नगर कॉलोनी
01 चावड़ी बाजार
01 जहांगीर पूरा डबरा
03 महावीर कॉलोनी डबरा
01 थाटीपुर
01 सूर्य नगर शब्द प्रताप आश्रम
02 ढोली बुवा का पुल
निजी लैब -
01 फूल बाग़
01 आदर्श क्लॉथ मिल
01 आदित्य पुरम
01 जवाहर कॉलोनी
01 रतन कॉलोनी
02 चौधरी साहब का बाड़ा
01 चार शहर का नाका
01 गोविंदपुरी
01 गुब्बारा फाटक
03 कल्याण हॉस्पिटल