चिकित्सक, सीएमएचओ कार्यालय, प्रयास अस्पताल का स्टॉफ, संक्रमित

कोरोना की चपेट में 162 मरीज, 1569 पर पहुंचा आंकडा

Update: 2020-07-17 00:45 GMT
सुनसान पड़ा जयेन्द्रगंज चौराहा 

ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना संक्रमण की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। जिले में संचालित फैक्ट्रिया, बैंक, निजी अस्पतालों, शासकीय विभागों से लेकर चिकित्सकों के परिवार तक संक्रमण फैल चुका है। इसी के चलते फिर से 163 संक्रमित सामने आए। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में 1479 संक्रमितों की जांच की गई। रिपोर्ट में गोविन्दपुरी निवासी 32 वर्षीय संक्रमित नगर निगम में उद्यान पर्यावक्षेक है एवं ढोंगर पुर निवासी 28 वर्षीय युवक नगर निगम के जोन-14 में कम्प्यूटर ऑपरेटर, नगर नगम सम्पत्ति कर विभाग में 31 वर्षीय कर संग्रहक व 55 वर्षीय लाइन मैन भी संक्रमित निकल हैं। इन सभी के सम्पर्क में इंसीडेंट कमांडर, जेडओ तथा ऑफिस के अन्य कर्मचारी के साथ ही करीब एह हजार लोग सम्पर्क में आए होंगे। इसी तरह मोती महल स्थित सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ 59 वर्षीय चपरासी और 35 वर्षीय फार्मासिस्ट को भी संक्रमण निकला है। खेडापति कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय संक्रमित महिला वार्ड-32 की आंगनबाड़ी कार्यकार्ता है। गुढ़ी-गुढा नाका निवासी 32 वर्षीय महिला न्यूरोलॉजी में सफाई कर्मचारी है। इसी तरह भलबंत नगर स्थित प्रयास अस्पताल के मेडिकल पर बैठने वाले 28 वर्षीय युवक को भी संक्रमण निकला है।

इसके अलावा विवेक विहार कॉलोनी निवासी एक चिकित्सक संक्रमित निकले हैं, जो वर्तमान में शिवपुरी चिकित्सा महाविद्यालय के गायनिक विभाग में हैं। सिंदे की छावनी निवासी 35 वर्षीय संक्रमित जिला टीबी अस्पताल में पदस्थ हैं, जिसके सम्पर्क में कई मरीज आए हैं। जयारोग्य चिकित्सालय के एक हजार बिस्तार का निर्माण कर रही एजेंसी का एक और मजदूर संक्रमित निकला है। इन मरीजों के आने से जिले में संक्रमितों का अंाकडा 1569 पहुंच गया है। इसमें 738 ठीक हो चुके हैं। उधर गुरूवार को भी 50 मरीजों को घर भेजा गया।

स्टॉफ नर्स निकली संक्रमित, मरीजों की ईसीजी

मुरार जिला अस्पताल के ईसीजी रूम में पदस्थ 35 वर्षीय संक्रमित स्टॉफ नर्स गत दिवस बुधवार तक ड्यूटी पर भी गई और चार मरीजों की ईसीजी भी की थी। इतना ही नहीं नर्स गर्भवती है उसके बाद भी उन्हें ड्यूटी पर बुलाया जा रहा था।

पारिख समोसे वाले का भाई भी संक्रमित

गदाईपुरा निवासी 50 वर्षीय संक्रमित की गदाईपुरा में ही भूस की टाल है और बड़े भाई की हजीरे पर समोसे की दुकान है। भाई के संक्रमित निकले के बाद अब समोसे की दुकान संचालित करने वालों की भी जांच होगी। अगर समोसे वाले को संक्रमण निकलता है तो यह संक्रमण कितनों को फैला होगा। यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

आरक्षक व मारपीट का आरोपी निकला संक्रमित

कुंज विहार कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय संक्रमित ने किसी के घर में घुसकर मारपीट की थी। महराजपुरा थाना पुलिस ने आरोपी को दो दिन पूर्व पकड़ा और नमूना करा कर जेल भेज दिया गया था। उसके संपर्क में महाराजपुरा थाने के 4 पुलिस कर्मी के साथ जिस घर में उसने मारपीट की थी वह भी इसके संपर्क में आए हैं। इसके अलावा जेल में भी कुछ लोग उसके संपर्क में आए हैं। इसी तरह द्वितीय वटालियन का 40 वर्षीय आरक्षक भी संक्रमित निकला है।

एक्सिस, सेन्ट्रल व बड़ौदा बैंक से निकले संक्रमित

सेन्ट्रल बैंक महाराजपुरा शाखा के 30 वर्षीय असिस्टेंट मैनेजर और पिंटो पार्क स्थित सेन्ट्रल बैंक का हुरावली निवासी 30 वर्षीय कर्मचारी संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा फूलबाग स्थित बड़ौदा बैंक के 59 व 29 वर्षीय लीपिक के साथ ही 32 वर्षीय महिला क्रेडिट मैनेजर भी संक्रमित हैं। इसी तरह बिरला नगर निवासी 50 वर्षीय संक्रमित सिटी सेन्टर की एक्सिस बैंक में ऑफिस वॉय है।

पैथोलॉजी का स्टॉफ की संक्रमित

गदाईपुरा निवासी 48 वर्षीय संक्रमित हाई कोर्ट स्थित पाटंकर पौथोलॉजी में पदस्थ है। सिटी सेन्टर निवासी 20 वर्षीय संक्रमित एसआरएल लैब के सेल्स में है। आदित्य पुरम निवासी 50 वर्षीय संक्रमित मैनकाइंड कम्पनी का एमआर है।

इन फैक्ट्रियों से भी निकले संक्रमित

भिण्ड रोड निवासी 38 वर्षीय संक्रमित जे.के. टायर में मशीन ऑपरेटर है। जबकि बिरला नगर निवासी 50 वषीर्य संक्रमित और 35-35 वर्षीय हजीरा निवासी संक्रमित लोको स्थित डाबर फूड फैक्ट्री के कर्मचारी हैं। चन्द्रवदनी नाका निवासी 35 वर्षीय सकं्रमित कॉम्प्टन कम्पनी का कर्मचारी है। इसके अलावा जे.के. टायर से भी एक कर्मचारी संक्रमित निकला है। 

Tags:    

Similar News